‘मोदी एंड कंपनी’ को बाहर का रास्ता दिखा देंगे Jammu-Kashmir के युवा, Mallikarjun Kharge का केंद्र सरकार पर हमला
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को दावा किया कि जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एकमात्र नीति ‘‘धोखा’’ देना है और आगामी चुनाव में वे ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंड कंपनी’’ को बाहर का रास्ता दिखा देंगे। खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मार्च में जम्मू-कश्मीर में युवा बेरोजगारी दर 28.2 प्रतिशत (पीएलएफएस) रही। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के युवाओं को धोखे में रखना ही भाजपा की एकमात्र नीति है।’’खरगे ने दावा किया, ‘‘कई परीक्षा प्रश्न लीक, रिश्वत और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के कारण विभिन्न विभागों में भर्ती में चार साल से देरी हो रही है। जम्मू कश्मीर में सरकारी विभागों में 2019 से 65 प्रतिशत पद रिक्त हैं।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 60,000 से अधिक सरकारी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 15 वर्षों से अधिक समय से मेहनत कर रहे हैं और उन्हें प्रतिदिन मात्र 300 रुपये मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: Vande Bharat स्लीपर कोच की पहली झलक आई सामने, Ashwini Vaishnaw ने बताया कब लॉन्च होगी ट्रेनकांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लंबे समय से सेवा द

इसे भी पढ़ें: Vande Bharat स्लीपर कोच की पहली झलक आई सामने, Ashwini Vaishnaw ने बताया कब लॉन्च होगी ट्रेन
इसे भी पढ़ें: PM Modi की माफी में अहंकार की बू, MVA के प्रदर्शन में सरकार पर जमकर बरसे Uddhav Thackeray और Sharad Pawar
Deception is the only policy of the BJP for the youth of Jammu and Kashmir!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 1, 2024
????Youth Unemployment rate in Jammu & Kashmir as on March 2024 is a staggering 28.2%. (PLFS)
????Many exam paper leaks, bribes and rampant corruption have delayed hiring across departments for 4 years now.… pic.twitter.com/edf5ox2uGx
What's Your Reaction?






