Chandni Chowk Lok Sabha seat पर भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती दे रही काँग्रेस

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर पहुंची। जहां से भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप खंडेलवाल और कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल को मैदान में उतारा है। इस दौरान हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय मतदाताओं से बात की। एक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी है। क्योंकि बाजार में होने वाली अनावश्यक भीड़भाड़ भी कम हुई है और पुलिस की गश्ती भी बढ़ गई है। युवाओं सहित अन्य लोगों ने भी भारतीय जनता पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या एक बड़ा मुद्दा है। साथ ही उन्होंने आतंकवाद को खत्म और धारा 370 को निष्प्रभावी करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। दूसरे कई मतदाताओं ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की। लोगों ने आरोप कि बीजेपी की सरकार ने समाज में बंटवारा कर दिया है।

Chandni Chowk Lok Sabha seat पर भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती दे रही काँग्रेस
चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर पहुंची। जहां से भारतीय जनता पार्टी ने प्रदीप खंडेलवाल और कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल को मैदान में उतारा है। इस दौरान हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय मतदाताओं से बात की। 

एक स्थानीय व्यापारी ने बताया कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी का पलड़ा भारी है। क्योंकि बाजार में होने वाली अनावश्यक भीड़भाड़ भी कम हुई है और पुलिस की गश्ती भी बढ़ गई है। युवाओं सहित अन्य लोगों ने भी भारतीय जनता पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या एक बड़ा मुद्दा है। साथ ही उन्होंने आतंकवाद को खत्म और धारा 370 को निष्प्रभावी करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। दूसरे कई मतदाताओं ने बेरोजगारी और महंगाई को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की। लोगों ने आरोप कि बीजेपी की सरकार ने समाज में बंटवारा कर दिया है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0