स्वरोजगार का बड़ा केंद्र होगा असम, गांव को बनाएंगे आत्मनिर्भर: जेपी नड्डा
असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। असम के धर्मपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस केरल में मुस्लिम लीग के साथ हाथ मिलाती है, बंगाल में फुरफुरा शरीफ के साथ हाथ मिलती है और यहां चाय बागान में चुप रहती है, लेकिन निचले इलाके में जाकर बदरुद्दीन का गुणगान करती है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है। असम की पहचान हैं तो भूपेन हजारिका हैं। असम की पहचान हैं तो श्रीमन शंकरदेव जी हैं।हम असम के गांवों को आत्मनिर्भर बनाएंगे।यहां खेती, पॉल्ट्री सहित हर प्रकार के व्यवसायों को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार करेगी।- श्री @JPNadda #VijaySankalpWithBJP pic.twitter.com/GRqupdCpml— BJP (@BJP4India) March 30, 2021 विकास की बात करते हुए नड्डा ने कहा कि असम को अगले पांच साल में बाढ़ से मुक्त किया जाएगा। असम में अरुणोदय योजना के अंतर्गत 30 लाख महिलाओं को 3 हजार रुपये देने का काम करेंगे। हम स्वरोजगार के लिए असम को सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे।

हम असम के गांवों को आत्मनिर्भर बनाएंगे।
— BJP (@BJP4India) March 30, 2021
यहां खेती, पॉल्ट्री सहित हर प्रकार के व्यवसायों को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार करेगी।
- श्री @JPNadda #VijaySankalpWithBJP pic.twitter.com/GRqupdCpml
इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा का तंज, वैचारिक रूप से भ्रमित हैं माकपा और कांग्रेस
What's Your Reaction?






