पर्यटकों के लिए खुल गया कश्मीर स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

कश्मीर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। सुबह इसके खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में पर्यटक मुख्य द्वार के सामने एकत्रित हो चुके थे। 68 किस्मों के डेढ़ लाख से ज्यादा ट्यूलिपों ने पर्यटकों का मन मोह लिया। इसके अलावा पेड़ों पर खिले फूलों की खूबसूरती को सभी पर्यटक अपने मोबाइल फोन के कैमरों में कैद करते नजर आये। कश्मीर में इस समय चूंकि मौसम भी अच्छा है और बसंत में कश्मीर की खूबसूरती वैसे ही बढ़ जाती है इसलिए पर्यटकों की मौज हो गयी है। हम आपको बता दें कि ट्यूलिप गार्डन आ रहे पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कराया जा रहा है।इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने स्प्रिंग फेस्टिवल के जरिये पर्यटकों का दिल जीताहम आपको याद दिला दें कि पिछले साल तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से ट्यूलिप गार्डन घूमने का आग्रह किया था। इस साल भी पर्यटन सीजन की शुरुआत होते ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लोगों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य-सत्कार का आनंद लेने के लिए लोग पहुँचने लगे हैं, ऐसे में ट्यूलिप गॉर्डन उनके सैर-सपाटे को नया अनुभव प्रदान कर रह

पर्यटकों के लिए खुल गया कश्मीर स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
कश्मीर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। सुबह इसके खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में पर्यटक मुख्य द्वार के सामने एकत्रित हो चुके थे। 68 किस्मों के डेढ़ लाख से ज्यादा ट्यूलिपों ने पर्यटकों का मन मोह लिया। इसके अलावा पेड़ों पर खिले फूलों की खूबसूरती को सभी पर्यटक अपने मोबाइल फोन के कैमरों में कैद करते नजर आये। कश्मीर में इस समय चूंकि मौसम भी अच्छा है और बसंत में कश्मीर की खूबसूरती वैसे ही बढ़ जाती है इसलिए पर्यटकों की मौज हो गयी है। हम आपको बता दें कि ट्यूलिप गार्डन आ रहे पर्यटकों से कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने स्प्रिंग फेस्टिवल के जरिये पर्यटकों का दिल जीता

हम आपको याद दिला दें कि पिछले साल तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से ट्यूलिप गार्डन घूमने का आग्रह किया था। इस साल भी पर्यटन सीजन की शुरुआत होते ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लोगों के गर्मजोशी भरे आतिथ्य-सत्कार का आनंद लेने के लिए लोग पहुँचने लगे हैं, ऐसे में ट्यूलिप गॉर्डन उनके सैर-सपाटे को नया अनुभव प्रदान कर रहा है। पूर्व में सिराज बाग के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को साल 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था। ट्यूलिप गार्डन जबरवन पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित है और यह एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। यह लगभग 30 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस उद्यान को कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था।

इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files के खिलाफ एक जैसा बयान क्यों दे रहे हैं सज्जाद लोन, अब्दुल्ला और मुफ्ती?

ट्यूलिप गार्डन में इस वर्ष 68 किस्मों के लगभग डेढ़ लाख फूल लगाए हैं। देखा जाये तो ट्यूलिप के फूल औसतन तीन-चार सप्ताह तक रहते हैं, लेकिन भारी बारिश या बहुत अधिक गर्मी इन्हें नष्ट कर देती है। पर्यटन विभाग ने कश्मीर घाटी में नए पर्यटन सीजन की शुरुआत के तहत ट्यूलिप गार्डन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना भी बनाई है। देखा जाये तो ट्यूलिप गार्डन स्थापित करने का उद्देश्य पर्यटकों को घूमने का एक और विकल्प देना और पर्यटन सीजन को आगे बढ़ाना था।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0