कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा सिद्दीकी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे Salman Khan
राकांपा के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बॉलीवुड की नामी हस्तियों के साथ अच्छे रिश्ते थे, जिनमें से अभिनेता सलमान खान भी एक थे। रविवार को सलमान अपने करीबी मित्र को श्रद्धांजलि देने उनके बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये हैं। वीडियो में, सलमान को सिद्दीकी के घर के अंदर जाते हुए और वहां से बाहर निकलते हुए देखा गया। बता दें, सलमान के अलावा उनके परिवार के सदस्य सोहेल खान, शुरा खान, अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री के साथ-साथ उनकी दोस्त यूलिया वंतूर भी रविवार शाम को सिद्दीकी के आवास की ओर जाते हुए देखी गईं। #WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: अभिनेता सलमान खान बाबा सिद्दीकी के घर से रवाना हुए। https://t.co/lyfj8uju5k pic.twitter.com/YaOxPjg8Fz— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2024 इसे भी पढ़ें: नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों की मौत का मामला, Rahul Gandhi ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर फिर उठाए सवालसलमान को भी मिली जान से मारने की धमकीलॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पोस्ट

#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: अभिनेता सलमान खान बाबा सिद्दीकी के घर से रवाना हुए। https://t.co/lyfj8uju5k pic.twitter.com/YaOxPjg8Fz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2024
इसे भी पढ़ें: नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों की मौत का मामला, Rahul Gandhi ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर फिर उठाए सवाल
What's Your Reaction?






