पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पचा नहीं पा रहा हूं, जीत के बाद बोले सौरभ नेत्रवलकर

अमेरिका ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर किया। मेजबान टीम ने इस मैच में पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा दिया। ये मैच टेक्सास के डलास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला गया। अब इस जीत के बाद अमेरिका क्रिकेट टीम के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, सौरभ नेत्रवलकर ने कहा कि, मैं अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को पचा नहीं पा रहा हूं। मैं विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं, कि ये क्या हो गया? ये हमारे लिए वाकई खास पल है। सबसे पहले हम इस मंच को पाने के लिए वास्तव में आभारी हैं, प्रत्येक सदस्य बहुत संघर्षों से गुजरता है इसलिए ये जीत बहुत खास है। बता दें कि, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बना सकी। कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा जहां अमेरिका क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की लगातार दूसरी जीत दर्ज की।    View this post on Instagra

पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पचा नहीं पा रहा हूं, जीत के बाद बोले सौरभ नेत्रवलकर
अमेरिका ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर किया। मेजबान टीम ने इस मैच में पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा दिया। ये मैच टेक्सास के डलास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला गया। अब इस जीत के बाद अमेरिका क्रिकेट टीम के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने बड़ा बयान दिया है। 

दरअसल, सौरभ नेत्रवलकर ने कहा कि, मैं अभी भी पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को पचा नहीं पा रहा हूं। मैं विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं, कि ये क्या हो गया? ये हमारे लिए वाकई खास पल है। सबसे पहले हम इस मंच को पाने के लिए वास्तव में आभारी हैं, प्रत्येक सदस्य बहुत संघर्षों से गुजरता है इसलिए ये जीत बहुत खास है। 

बता दें कि, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बना सकी। कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा जहां अमेरिका क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। 
 
 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0