'छठी बार का सांसद हूं, आप हमको सिखाएंगे....', शपथ के तुरंत बाद सत्ता पक्ष के सांसदों से पप्पू यादव की भिड़ंत
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन राहुल गांधी, अखिलेश यादव और महुआ मोइत्रा जैसे नेताओं समेत कुल 281 नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली हैं। नंदुरबार निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस सदस्य गोवाल कागाडा पदवी मंगलवार को शपथ लेने वाले पहले सांसद थे। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते समय एक टी-शर्ट पहने हुए थे जिस पर 'रीनीट' लिखा था और अपनी शपथ समाप्त करते हुए उन्होंने, "रीनीट, बिहार के लिए विशेष दर्जा सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद'' के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker पद के लिए Om Birla vs K Suresh में होगा मुकाबला, जानें किसके पक्ष में है नंबर गेम?हालांकि, इसको लेकर भाजपा ने आपत्ती जताई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोका। ट्रेजरी बेंच के सदस्यों के साथ-साथ किरेन रिजिजू से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। सत्ता पक्ष के सांसदों की तरफ निशाना साधते हुए कहा, 'मैं 6 बार का सांसद हूं। आप मुझे सिखाएंगे?' उन्होंने आगे कहा कि आप कृपा पर जीते होंगे। मैं निर्दलीय ज

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker पद के लिए Om Birla vs K Suresh में होगा मुकाबला, जानें किसके पक्ष में है नंबर गेम?
इसे भी पढ़ें: हार सुनिश्चित दिखती है तो कांग्रेस किसी दलित को उम्मीदवार बना देती है : Chirag Paswan
#WATCH | Independent MP from Bihar's Purnea, Pappu Yadav wears a t-shirt with the words 'ReNEET' on it as he takes oath as a member to the 18th Lok Sabha and concludes his oath by saying, "Re-NEET, special status for Bihar, Seemanchal Zindabad, Manavtavaad Zindabad, Bhim… pic.twitter.com/UYuwp82ypQ
— ANI (@ANI) June 25, 2024
What's Your Reaction?






