Uttar Pradesh: आकाशीय बिजली गिरने से अध्यापक और सात छात्रायें झुलसीं

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बृहस्पतिवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक और सात छात्रायें झुलस गईं। अधिकारियों ने बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अध्यापक और सात छात्रायें झुलस गयीं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मंझनपुर तहसील के महेवा घाट थाना क्षेत्र के अंधावा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में दोपहर के समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अध्यापक अजीत सिंह और छह छात्राएं झुलस गयीं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली की वजह से स्कूल के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बिजली की पूरी वायरिंग जलकर ध्वस्त हो गई। कुशवाहा ने बताया कि दूसरी घटना सिराथू तहसील के मलाक निंदूरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की है। उन्होंने बताया कि स्कूल में सभी बच्चे मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाना खाकर उठ ही रहे थे कि तभी बारिश होने लगी और इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांचवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी झुलस

Uttar Pradesh: आकाशीय बिजली गिरने से अध्यापक और सात छात्रायें झुलसीं

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बृहस्पतिवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक और सात छात्रायें झुलस गईं।

अधिकारियों ने बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अध्यापक और सात छात्रायें झुलस गयीं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मंझनपुर तहसील के महेवा घाट थाना क्षेत्र के अंधावा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में दोपहर के समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अध्यापक अजीत सिंह और छह छात्राएं झुलस गयीं।

सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली की वजह से स्कूल के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बिजली की पूरी वायरिंग जलकर ध्वस्त हो गई।

कुशवाहा ने बताया कि दूसरी घटना सिराथू तहसील के मलाक निंदूरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की है। उन्होंने बताया कि स्कूल में सभी बच्चे मध्याह्न भोजन योजना के तहत खाना खाकर उठ ही रहे थे कि तभी बारिश होने लगी और इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांचवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी झुलस गई। अधिकारी ने बताया कि बच्ची को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0