IPL 2024: लगातार खराब प्रदर्शन के बीच RCB के खिलाड़ियों ने की पार्टी, फैंस ने कर दिया ट्रोल
आरसीबी का आईपीएल 2024 में अब तक खराब प्रदर्शन रहा है। टीम अभी तक महज एक ही मैच जीत पाई है। इसी बीच आरसीबी टीम के खिलाड़ी हैदराबाद में विराट कोहली के रेस्टोरेंट One8 Commune पहुंचे। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, जो तस्वीर वायरल हो रही हैं उसमें महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश, व्यशक और विराट कोहली नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। फैंस आरसीबी को लेकर लगातार नाराज दिख रहे हैं और इस तस्वीर को देखकर तो फैंस ने आरसीबी के खिलाड़ियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। Anuj Rawat, Lomror, Karn, Suyash & Vyshak with Virat Kohli at the One8 Commune in Hyderabad. ???? pic.twitter.com/BKl7PUp9Uv— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2024 हालांकि, अगर टीम अपने बचे हुए 6 मैच जीत जाती है तो वो टॉप 4 में जाने को कोई रास्त नहीं बचा है। क्योंकि अब आईपीएल में पिछले तीन साल से 10 टीमें खेल रही हैं। किसी भी टीम को टॉप में आने केलिए कम से कम 8 मैच जीतने होंगे। जो अब आरसीबी के लिए असंभव है।

Anuj Rawat, Lomror, Karn, Suyash & Vyshak with Virat Kohli at the One8 Commune in Hyderabad. ???? pic.twitter.com/BKl7PUp9Uv
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2024
What's Your Reaction?






