रेलवे राष्ट्र और लोगों की संपत्ति, निजीकरण का सवाल ही नहीं: पीयूष गोयल

रेल मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल ने आज एक बार फिर से कहा कि भारतीय रेलवे राष्ट्र की संपत्ति है, लोगों की संपत्ति है और इसे कोई नहीं छू सकता। उन्होंने दोहराया कि रेलवे का कभी निजीकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि विपक्ष के प्रचार में मत फंसिए। यह आपकी संपत्ति है और आपकी बनी रहेगी। रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में यह बाते कही।I assure you that Indian Railways is the property of the nation & people. No one can touch it, it will never be privatized. Don't get caught in opposition's propaganda. This is your property, it will remain yours: Railways Minister & BJP leader Piyush Goyal in Kharagpur pic.twitter.com/sgyA1afq9C— ANI (@ANI) March 30, 2021 पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे ट्रैकमैन, रखरखाव और सिग्नलिंग लोगों के प्रयासों के कारण ही पिछले 2 वर्षों में एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे रेलवे के कर्मचारियों ने दिन रात एक करके लॉकडाउन के बीच में भी जनता की सेवा की। उन्होंने देशभर में किसानों के लिए खाद पहुंचाया, गरीबों के लिए अनाज पहुंचाया, बिजली घर

रेलवे राष्ट्र और लोगों की संपत्ति, निजीकरण का सवाल ही नहीं: पीयूष गोयल
रेल मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल ने आज एक बार फिर से कहा कि भारतीय रेलवे राष्ट्र की संपत्ति है, लोगों की संपत्ति है और इसे कोई नहीं छू सकता। उन्होंने दोहराया कि रेलवे का कभी निजीकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि विपक्ष के प्रचार में मत फंसिए। यह आपकी संपत्ति है और आपकी बनी रहेगी। रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में यह बाते कही। पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे ट्रैकमैन, रखरखाव और सिग्नलिंग लोगों के प्रयासों के कारण ही पिछले 2 वर्षों में एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे रेलवे के कर्मचारियों ने दिन रात एक करके लॉकडाउन के बीच में भी जनता की सेवा की। उन्होंने देशभर में किसानों के लिए खाद पहुंचाया, गरीबों के लिए अनाज पहुंचाया, बिजली घरों को कोयला पहुंचाया, सबके लिए दवाइयां पहुंचाई।  आप सब इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि कोविड के बावजूद 2020-21 में हम इतिहास रचेंगे। रेलवे के 168 साल के अपने इतिहास में माल गाड़ी ने सबसे ज्यादा माल अगर ढोया है, तो इस कोविड के साल में ढोया है। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0