मुस्लिम लीग और कांग्रेस का गठबंधन केरल की सुरक्षा के साथ धोखा: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ केरल में चुनावी सभा को लगातार संबोधित कर रहे हैं इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने आज केरल में एक विशाल रोड शो भी किया केरल में अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जमकर एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधा इतना ही नहीं कोरोनावायरस को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने केरल सरकार पर जमकर निशाना साधा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में तुष्टीकरण की राजनीति आज़ादी के बाद से ही प्रारंभ हो गई थी। यही कारण रहा है कि कांग्रेस देश की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझाने का काम किया। इसे भी पढ़ें: केरल में CM योगी आदित्यनाथ बोले, LDF-UDF ने सत्ता में आकर परिवारवाद, भ्रष्टाचार,अराजगता को दिया जन्म योगी ने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भगवान राम का मंदिर बने ये कांग्रेस और उनकी सहयोगी दल कभी नहीं चाहते थे। योगी आदित्यनाथ ने अदूर के रोड शो मे कहा कि केरल की जनता ने बारी-बारी से UDF और LDF को समर्थन दिया लेकिन दोनों ने हमेशा केरल की जनता के साथ विश्वासघात किया। विकास के नाम पर मुस्लिम लीग और कांग्र

इसे भी पढ़ें: केरल में CM योगी आदित्यनाथ बोले, LDF-UDF ने सत्ता में आकर परिवारवाद, भ्रष्टाचार,अराजगता को दिया जन्म
योगी ने कहा कहा कि केरल को जिन बुलंदियों को छूना चाहिए था वो कहीं न कहीं पिछड़ गया है। आज इसका प्रमाण है कि कोविड प्रबंधन में केरल सरकार का विफल होना। LDF और UDF ने सत्ता में आकर यहां परिवारवाद, भ्रष्टाचार,अराजगता को जन्म दिया। यही कारण है कि जनता के हित में यहां कोई काम नहीं हुआ। योगी ने कहा कि 2009 में, केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को ऐसे मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने के लिए कहा था। लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ ने वोट बैंक की राजनीति की, 'एंटी-लव जिहाद कानून' बनाने की हिम्मत नहीं दिखाई। यूपी सरकार ने वह कानून बनाया है।Muslim League-Congress alliance is a betrayal to Kerala's safety. Along with PFI-SDPI, LDF is betraying Kerala. The kind of activities occurring in Kerala draws our attention to a dangerous tomorrow:UP CM & BJP leader Yogi Adityanath in Pathanamthitta#KeralaAssemblyElection2021 pic.twitter.com/XkEEPGyXIO
— ANI (@ANI) April 1, 2021
What's Your Reaction?






