बल्लभगढ़ से अपहृत व्यापारी को नोएडा पुलिस ने सकुशल बरामद किया

नोएडा। हरियाणा के बल्लभगढ़ से अगवा किए गए एक व्यापारी को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है और अपहरण करने वाले बदमाश मौके से भाग गए। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सोमवार देर रात थाना नॉलेज पार्क पुलिस गश्त कर रही थी, तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक उसे वहां से तेजी से ले जाने लगा और इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्होंने देखा कि कार के अंदर एक व्यक्ति सीट के नीचे लेटा था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। इस दौरान गाड़ी में सवार अपहर्ता भाग गए। अधिकारी के अनुसार उस व्यक्ति की पहचान व्यापारी राजीव मित्तल के रूप में हुई है जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि देर रात हरियाणा के बल्लभगढ़ से अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो कार सहित उन्हें बंधक बना लिया था। बदमाश हरियाणा से उन्हें ग्रेटर नोएडा ले आए थे।

बल्लभगढ़ से अपहृत व्यापारी को नोएडा पुलिस ने सकुशल बरामद किया
नोएडा। हरियाणा के बल्लभगढ़ से अगवा किए गए एक व्यापारी को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है और अपहरण करने वाले बदमाश मौके से भाग गए। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सोमवार देर रात थाना नॉलेज पार्क पुलिस गश्त कर रही थी, तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। 

अधिकारी के अनुसार पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक उसे वहां से तेजी से ले जाने लगा और इस दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उन्होंने देखा कि कार के अंदर एक व्यक्ति सीट के नीचे लेटा था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। इस दौरान गाड़ी में सवार अपहर्ता भाग गए। 

अधिकारी के अनुसार उस व्यक्ति की पहचान व्यापारी राजीव मित्तल के रूप में हुई है जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि देर रात हरियाणा के बल्लभगढ़ से अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कॉर्पियो कार सहित उन्हें बंधक बना लिया था। बदमाश हरियाणा से उन्हें ग्रेटर नोएडा ले आए थे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0