बारिश के बावजूद किसानों के बीच पहुंचे PM Modi, खुद थामे नजर आए छाता, Video Viral
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 109 उच्च उपज देने वाली, जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त बीजों की किस्में जारी करने के बाद किसानों से बातचीत की। किसानों से बातचीत के दौरान भारी बारिश होने लगी, जिसके कारण अधिकारियों ने पीएम मोदी से बातचीत रद्द करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि वे बारिश के बावजूद किसानों से बात करेंगे। बातचीत के दौरान पीएम मोदी किसानों को ढकते हुए खुद छाता थामे नजर आए। इसे भी पढ़ें: Bangladesh Hindu Protest: सड़कों पर हिंदुओं के उतरते ही पलटा पूरा खेल, भागे-भागे नए प्रधानमंत्री ने बुला ली बड़ी बैठकइस दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि में अनुसंधान और नवाचार पर जोर दिया। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा दिए गए नारे 'जय जवान, जय किसान' को याद किया और फिर अटल बिहारी वाजपेयी के नारे 'जय विज्ञान' को भी याद किया। किसानों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने इस नारे में 'जय अनुसंधान' को भी जोड़ दिया है। इससे शोध और नवाचार को सर्वोच्च प

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Hindu Protest: सड़कों पर हिंदुओं के उतरते ही पलटा पूरा खेल, भागे-भागे नए प्रधानमंत्री ने बुला ली बड़ी बैठक
इसे भी पढ़ें: PM Modi ने जारी कीं उच्च उपज वाली, जलवायु-अनुकूल फसल की 109 किस्में, किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत भी की
हमारी सरकार किसान-कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में अन्नदाताओं से मिलने का अनुभव यादगार बन गया। pic.twitter.com/JMzBxGkriR
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2024
What's Your Reaction?






