अगर वेस्टइंडीज टूर्नामेंट में... टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में सर विवियन रिचर्ड्स ने कही दिल की बात- video
भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया। इस तरह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसमें पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीन में 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 146 रन बना सका। भारतीय टीम की जीत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर विवियन रिचर्ड् टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूप में आए। इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बेस्ट फील्डीर का अवॉर्ड दिया। साथ ही सर विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय खिलाड़ियों के बीच अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आपने अच्छी क्रिकेट खेली, उस टीम के बारे में क्या कहूं जिसमें खुद इतने सारे शानदार खिलाड़ी हैं। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वेस्टइंडीज की टीम अच्छा नहीं करती है तो मैं भारतीय का स्पोर्ट करूंगा। इसके बाद ड्रेसिंग रूप में सब हंसने लगे, बहरहाल, आप सब लोगों को यहां देखकर अच्छा लग रहा है। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ की, सर विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि उस हादसे के बाद आपको वापस मैदान पर देखकर अच

????️ ???????????????????????????????? ???????????????? ???????????? | ???????????????????? ???????? ????????????????????????????????????????
— BCCI (@BCCI) June 23, 2024
At the Sir Vivian Richards Stadium, it is the legend himself who presented the fielder of the match medal! ????
WATCH ???????? - By @RajalArora | #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvBAN | @ivivianrichards
What's Your Reaction?






