कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के खिलाफ वकील खड़े किए : Anurag Thakur

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए वकीलों की एक टीम खड़ी की थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो सके। बिलासपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, ठाकुर ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर भी हमला किया और आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने अजमल कसाब और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों के मामले लड़ने वाले वकीलों को राज्यसभा में भेजा। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और विपक्षी दलों का यह कैसा चरित्र है...उन्होंने राम मंदिर निर्माण के खिलाफ वकीलों की एक पूरी फौज खड़ी कर दी और साथ ही उन्होंने आतंकवादियों के मामले लड़ने के लिए भी वकील भेज दिए।’’ वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं जिन्होंने अफजल गुरु की फांसी रोकने के लिए रात में ढाई बजे अदालत का दरवाजा खटखटाया था।’’ उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और चार जून को इस बारे में केवल आधिकारिक घोषणा की जायेगी।

कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण के खिलाफ वकील खड़े किए : Anurag Thakur

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुये केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए वकीलों की एक टीम खड़ी की थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं हो सके।

बिलासपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए, ठाकुर ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर भी हमला किया और आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन के सदस्यों ने अजमल कसाब और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों के मामले लड़ने वाले वकीलों को राज्यसभा में भेजा।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और विपक्षी दलों का यह कैसा चरित्र है...उन्होंने राम मंदिर निर्माण के खिलाफ वकीलों की एक पूरी फौज खड़ी कर दी और साथ ही उन्होंने आतंकवादियों के मामले लड़ने के लिए भी वकील भेज दिए।’’ वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं जिन्होंने अफजल गुरु की फांसी रोकने के लिए रात में ढाई बजे अदालत का दरवाजा खटखटाया था।’’ उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और चार जून को इस बारे में केवल आधिकारिक घोषणा की जायेगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0