कंगना रनौत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को बताया भारत का पहला प्रधानमंत्री, KTR ने पूछा-ग्रेजुएशन कहां से किया?
सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस को स्वतंत्र भारत का पहला प्रधानमंत्री बताने वाली अपनी गलत टिप्पणी को दोहरा दिया। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रनौत ने एक समाचार लेख का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ट्वीट किया जिसमें कहा गया था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर, 1943 को सिंगापुर में आजाद हिंद सरकार बनाई थी। जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सामान्य ज्ञान पर सवाल उठाया। पॉलिटीशियन बनीं कंगना ने कहा कि मुझे एक बात बताओ, जब हमें आजादी मिली, तो भारत के पहले पीएम नेताजी सुभाष चंद्र बोस कहां गए थे?इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता Randeep Surjewala ने Hema Malini पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा ने बोला तीखा हमला, कहा- स्त्रीद्वेषी है विपक्षी पार्टीइस टिप्पणी पर केटी रामा राव ने कंगना को जमकर घेरा उन्होंने कहा कि उत्तर से एक भाजपा उम्मीदवार का कहना है कि सुभाष चंद्र बोस हमारे पहले प्रधान मंत्री थे। दक्षिण के एक अन्य भाजपा नेता का कहना है कि महात्मा गांधी हमारे प्रधान मंत्री थे। इन सभी लोगों ने कहां से स्नातक किया?इसे भी पढ

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता Randeep Surjewala ने Hema Malini पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा ने बोला तीखा हमला, कहा- स्त्रीद्वेषी है विपक्षी पार्टी
इसे भी पढ़ें: भगवद गीता की शिक्षाओं में विश्वास, नेताजी की प्रशंसक, कंगना रनौत ने BJP और PM Modi को लेकर कह दी बड़ी बात
All those who are giving me gyan on first PM of Bharata do read this screen shot here’s some general knowledge for the beginners, all those geniuses who are asking me to get some education must know that I have written, acted, directed a film called Emergency which primarily… pic.twitter.com/QN0jD3rMfu
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 5, 2024
What's Your Reaction?






