T20 World Cup: विराट कोहली को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी, सुरेश रैना ने बताई पोजिशन

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरी तैयारी के साथ गई है और टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 के जरिए शानदार तैयारी की है। इस समय वेस्टइंडीज और अमेरिका में भारतीय टीम के खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी समस्या कंडीशन होगी। टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसमें विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। कोहली ने इस सीजन में अपनी टीम आरसीबी के लिए जमकर रन बनाए हैं। इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाली कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग करनी चाहिए या फिर उन्हें तीसरे नंबर पर ही खेलना चाहिए। इसके बारे में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेशन रैना ने बताया। सुरेश रैना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खूब रन बनाए और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो इस स्थिति में किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें भारत के लिए ओपन करना चाहिए या फिर उन्हें तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए रैान ने कहा कि ये आपके काफी अच्छा सवाल किया है क्योंकि तपस्वी ज

T20 World Cup: विराट कोहली को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी, सुरेश रैना ने बताई पोजिशन
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पूरी तैयारी के साथ गई है और टीम के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 के जरिए शानदार तैयारी की है। इस समय वेस्टइंडीज और अमेरिका में भारतीय टीम के खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी समस्या कंडीशन होगी। 

टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसमें विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। कोहली ने इस सीजन में अपनी टीम आरसीबी के लिए जमकर रन बनाए हैं। इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाली कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग करनी चाहिए या फिर उन्हें तीसरे नंबर पर ही खेलना चाहिए। इसके बारे में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेशन रैना ने बताया। 

सुरेश रैना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खूब रन बनाए और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो इस स्थिति में किया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें भारत के लिए ओपन करना चाहिए या फिर उन्हें तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए रैान ने कहा कि ये आपके काफी अच्छा सवाल किया है क्योंकि तपस्वी जायसवाल वहां हैं और वो भी खेलेंगे। 

रैना ने आगे कहा कि जिस तरह से विराट कोहली ने ओपन किया है, लेकिन वो तीसरे नंबर पर आते हैं तो फिर आप सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर खिलाओगे, फिर ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे होंगे। मैं प्रेफर करूंगा कि विराट कोहली तीसरे नंबर पर ही खेलें, क्योंकि वहां विकेट स्लो होगा और खिलाड़ी ऐसा हो कि भागे। आपको वहां पर चेज भी करना होगा और विराट को रन मशीन बोलते हैं और चेज कोहली भी हैं। अगर ओपनिंग में पास लेफ्ट राइट का कांबिनेशन होगा तो गेंदबाजों को मुश्किल होगी। यशस्वी अभी युवा हैं और अच्छी लय में हैं तो जमकर रन बना सकते हैं और उसके बाद विराट कोहली हैं जिनके पास अपार अनुभव है और उसके बाद आपकी बल्लेबाजी लाइनअप शानदार है तो कोहली का तीसरे नंबर पर खेलना टीम इंडिया के हित में होगा। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0