Swati Maliwal Case में एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल के एडिशनल CP-DCP ने दी राज्यसभा सांसद के घर दस्तक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली में आप सांसद स्वाति मेलवाल के आवास पर पहुंचे। उनके साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार ने मारपीट की थी। इससे पहले खबर आई थी कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को तलब किया है, जिन पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप है। इसे भी पढ़ें: दबाने, छुपाने, मनाने में बीते 3 दिन, स्वाति मालीवाल सिर्फ पिटी नहीं बल्कि पिटवाने वाले को भी लगाए 2? क्या है शीशमहल की दीवारों का सचस्वाति मालीवाल ने लगाया मारपीट का आरोपमामला सामने आने के बाद से डीसीडब्ल्यू के पूर्व प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मंगलवार को मिंटो रोड स्थित उनके आवास पर भी गई थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मालीवाल ने अभी तक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया है. पुलिस ने कहा कि वह शिकायत के लिए कुछ और समय इंतजार करेगी और अगर स्वाति मालीवाल की ओर से अभी भी कोई शिकायत नहीं मिलती है तो दिल्ली पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है।

Swati Maliwal Case में एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल के एडिशनल CP-DCP ने दी राज्यसभा सांसद के घर दस्तक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली में आप सांसद स्वाति मेलवाल के आवास पर पहुंचे। उनके साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार ने मारपीट की थी। इससे पहले खबर आई थी कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को तलब किया है, जिन पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप है। 

इसे भी पढ़ें: दबाने, छुपाने, मनाने में बीते 3 दिन, स्वाति मालीवाल सिर्फ पिटी नहीं बल्कि पिटवाने वाले को भी लगाए 2? क्या है शीशमहल की दीवारों का सच

स्वाति मालीवाल ने लगाया मारपीट का आरोप

मामला सामने आने के बाद से डीसीडब्ल्यू के पूर्व प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मंगलवार को मिंटो रोड स्थित उनके आवास पर भी गई थी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मालीवाल ने अभी तक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया है. पुलिस ने कहा कि वह शिकायत के लिए कुछ और समय इंतजार करेगी और अगर स्वाति मालीवाल की ओर से अभी भी कोई शिकायत नहीं मिलती है तो दिल्ली पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के अंदर स्वाति मालीवाल पर हमले को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने सोमवार सुबह करीब 10 बजे पीसीआर कॉल की और विभव कुमार के खिलाफ शिकायत की। फोन कॉल के बाद पुलिस सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास भी पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election | लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के सवालों को टाल दिया

संजय सिंह ने की मुलाकात

आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की बात स्वीकार करने के एक दिन बाद 15 मई को पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मालीवाल से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी थीं। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात मालीवाल के आवास पर हुई। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0