Rajasthan paper leak गैंग में कौन-कौन? किरोड़ी लाल मीणा ने सबका किया पर्दाफाश
राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को कहा कि शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के एक आरोपी ने दावा किया था कि एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) के अधिकारियों ने राज्य में पेपर लीक के लिए अलग-अलग समय पर 64 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुझे पेपर लीक मामले में जेल में बंद भूपेन्द्र सारण से यह पत्र डाक के माध्यम से मिला है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि लीक के लिए एसओजी वालों ने अलग-अलग समय में 64 लाख की रिश्वत ली है। पेपर मैंने एडीजी को जानकारी दे दी है और उन्हें बताया है कि राज्य की पिछली सरकार के बड़े नेता इसमें शामिल हैं और छात्रों के भविष्य को अंधकार में डालने वाले एसओजी अधिकारियों की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग की है। इसे भी पढ़ें: संघ शरण 'सरकार', मोदी 3.0 में खुलकर जिएगा स्वयंसेवक, अब शाखा में जाएंगे अफसरमीणा ने कहा कि उन्होंने एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) को जानकारी दी थी और उन्हें बताया था कि राज्य की पिछली सरकार के बड़े नेता इसमें शामिल थे. उन्होंने "छात्रों के भविष्य को अंधकार में" डालने वाले एसओजी अधिकारियों की गिरफ्तारी और नि

इसे भी पढ़ें: संघ शरण 'सरकार', मोदी 3.0 में खुलकर जिएगा स्वयंसेवक, अब शाखा में जाएंगे अफसर
इसे भी पढ़ें: Rajasthan में बस पलटने से दो लोगों की मौत, नौ घायल
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Minister Kirodi Lal Meena says, "I have received this letter through post from Bhupendra Saran, who is in jail in the paper leak issue. In this letter, he has said that - SOG people have taken 64 lakhs as a bribe at different times for paper leaks... I… pic.twitter.com/LqDxDbNfoR
— ANI (@ANI) July 24, 2024
What's Your Reaction?






