Priyanka Chopra के साथ काम करने को तरसी Hollywood की ये नामी अभिनेत्री, पहले कर चुकी है Global Star की जमकर तारीफ

हॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियों में शुमार ऐनी हैथवे ने हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। एक न्यूजपोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने प्रियंका को लेकर ये बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा अभी तक हुआ नहीं है, लेकिन वह इसपर विचार करने के लिए तैयार हैं। बता दें, हैथवे और चोपड़ा कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों लक्जरी लेबल बुलगारी के ब्रांड एंबेसडर हैं तो कई बार इसके इवेंट पर साथ में स्टेज साझा कर चुकी हैं। इसे भी पढ़ें: The Tortured Poets Department ने तोड़े कई रिकॉर्ड, Taylor Swift के गानों पर Ex Matty Healy की थी ये प्रतिक्रियाNews18 के साथ एक इंटरव्यू में ऐनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने और प्रियंका ने किसी फिल्म पर एक साथ काम करने पर बातचीत की है। इसके जवाब में हॉलीवुड स्टार ने कहा कि हमने उस रात कुछ चीजों पर चर्चा की, वह अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन हम क्या करने जा रहे हैं? यह एक महान विचार है; हम ऐसा कैसे कर सकते हैं? उन्होंने आगे जारी रखते हुए कहा, 'मुझे यह स्पष्ट रूप से पसंद आएगा और अब मेरे दिमाग में आग लग गई है। जब प्रियंका और मैं जुड़ेंगे त

Priyanka Chopra के साथ काम करने को तरसी Hollywood की ये नामी अभिनेत्री, पहले कर चुकी है Global Star की जमकर तारीफ
हॉलीवुड की नामी अभिनेत्रियों में शुमार ऐनी हैथवे ने हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। एक न्यूजपोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने प्रियंका को लेकर ये बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा अभी तक हुआ नहीं है, लेकिन वह इसपर विचार करने के लिए तैयार हैं। बता दें, हैथवे और चोपड़ा कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। दोनों लक्जरी लेबल बुलगारी के ब्रांड एंबेसडर हैं तो कई बार इसके इवेंट पर साथ में स्टेज साझा कर चुकी हैं।
 

इसे भी पढ़ें: The Tortured Poets Department ने तोड़े कई रिकॉर्ड, Taylor Swift के गानों पर Ex Matty Healy की थी ये प्रतिक्रिया


News18 के साथ एक इंटरव्यू में ऐनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने और प्रियंका ने किसी फिल्म पर एक साथ काम करने पर बातचीत की है। इसके जवाब में हॉलीवुड स्टार ने कहा कि हमने उस रात कुछ चीजों पर चर्चा की, वह अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन हम क्या करने जा रहे हैं? यह एक महान विचार है; हम ऐसा कैसे कर सकते हैं? उन्होंने आगे जारी रखते हुए कहा, 'मुझे यह स्पष्ट रूप से पसंद आएगा और अब मेरे दिमाग में आग लग गई है। जब प्रियंका और मैं जुड़ेंगे तो मैं आपको बता दूंगा।'
 

इसे भी पढ़ें: It Was Hilarious.... चैलेंजर्स के रोमांटिक दृश्यों पर कैसा था Zendaya के माता-पिता का रिएक्शन? अभिनेत्री की फीस का भी हुआ खुलासा


बुलगारी ने साल 2022 में पेरिस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें ऐनी और प्रियंका साथ नजर आए थे। इस इवेंट में कोरियाई बैंड ब्लैकपिंक की सिंगर लिसा भी स्टेज पर दोनों अभिनेत्रियों के साथ मौजूद थीं। इसके बाद 2023 में, जेंडाया के साथ भी दोनों अभिनेत्रियों ने स्टेज शेयर किया था। ऐनी ने स्वीकार किया कि वह प्रियंका चोपड़ा की प्रशंसक हैं और वह अभिनेत्री को हर रात गूगल पर ढूंढती है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0