Indian Coast Guard के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, Pakistan की नशाखोरी की साजिश की नाकाम
भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार को गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव पकड़ी। इस संदिग्ध नाव से तटरक्षक बल ने लगभग 600 करोड़ रुपये के 90 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए हैं। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तानी जहाज के 14 क्रू सदस्यों को भी हिरासत में लिया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एटीएस के साथ मिलकर भारतीय तटरक्षक बल ने इस अभियान को अनजान दिया। बता दें, पिछले कुछ दिनों से खुफिया इनपुट के आधार पर एजेंसियों द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसे भी पढ़ें: Karnataka Sex Scandal । हजारों अश्लील वीडियो से भरे Pen Drive की क्या है कहानी? क्यों देश छोड़कर भागने पर मजबूर हुए Prajwal Revannaभारतीय तटरक्षक बल ने कहा, 'भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल को समुद्र में खुफिया जानकारी आधारित मादक द्रव्य विरोधी अभियान चलाया। पाकिस्तानी नाव से चालक दल के 14 सदस्यों के साथ 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा गया है। यह ऑपरेशन अंतर-एजेंसी समन्वय का प्रतीक था जिसमें भारत

इसे भी पढ़ें: Karnataka Sex Scandal । हजारों अश्लील वीडियो से भरे Pen Drive की क्या है कहानी? क्यों देश छोड़कर भागने पर मजबूर हुए Prajwal Revanna
इसे भी पढ़ें: रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा
Anti #Narco #Operations @IndiaCoastGuard Ship Rajratan with #ATS #Gujarat & #NCB @narcoticsbureau in an overnight sea - air coordinated joint ops apprehends #Pakistani boat in Arabian Sea, West of #Porbandar with 14 Pak crew & @86 Kg contraband worth approx ₹ 600Cr in… pic.twitter.com/N49LfrYLzz
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) April 28, 2024
What's Your Reaction?






