IND vs ENG: धर्मशाला में कुलदीप यादव का चला जादू, टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया विकेटों का पचासा, जानें रिकॉर्ड
कुलदीप यादव ने धर्मशाला में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। पांचवें टेस्ट मैच में उन्होंने पंजा खोला। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज किया। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा फाइव विकेट हॉल प्राप्ट करने से पहले वे टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का अर्धशतक भी पूरा करने में सफल हुए थे। उन्होंने चौथे विकेट के साथ 50वां विकेट टेस्ट करियर में पूरा किया। Kuldeep Yadav picked a fifer in Test debut in Dharamshala in 2017. Kuldeep picked a fifer in Dharamshala in 2024.https://t.co/amc8SscT6u— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2024 चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जैसे ही 100वां टेस्ट मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। वैसे ही वे 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने 1871वीं गेंद पर 50वां विकेट निकाला। इसी के साथ वे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने, क्योंकि उनसे पहले स्पिनर अक

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जैसे ही 100वां टेस्ट मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। वैसे ही वे 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने 1871वीं गेंद पर 50वां विकेट निकाला। इसी के साथ वे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बने, क्योंकि उनसे पहले स्पिनर अक्षर पटेल ने 2205 गेंदों में और पेसर जसप्रीत बुमराह ने 2465 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 50 सफलताएं अपने नाम की थीं।Kuldeep Yadav picked a fifer in Test debut in Dharamshala in 2017.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 7, 2024
Kuldeep picked a fifer in Dharamshala in 2024.https://t.co/amc8SscT6u
What's Your Reaction?






