IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने धर्मगुरु दलाई लामा से की मुलाकात- Photos
भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से उनके मैक्लोडगंज स्थित आवास पर मुलाकात की। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा के साथ टीम के सदस्यों की एक तस्वीर पोस्ट की। ईसीबी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘माननीय दलाई लामा से मिलना एक अविश्वसनीय सम्मान है। इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन धर्मशाला के मैकलोडगंज में उनसे उनके आवास पर मिले।’’ टीम के सदस्यों में जैक क्रॉउली, टॉम हार्टले, डैन लॉरेंस, ओली पोप, गस एटकिंसन और सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक। England Cricket team player with Dalai Lama ..So beautiful ???? pic.twitter.com/1G3BTqkBdV— M8N (@ff_m8n87732) March 6, 2024 गुरुवार से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 1-3 से पीछे है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने अंतिम टेस्ट की एकादश में तेज गेंदबाज मार्क वुड को ओली रॉबिन्सन की जगह शामिल किया है।

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा से उनके मैक्लोडगंज स्थित आवास पर मुलाकात की। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शांति के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता दलाई लामा के साथ टीम के सदस्यों की एक तस्वीर पोस्ट की।
ईसीबी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘माननीय दलाई लामा से मिलना एक अविश्वसनीय सम्मान है। इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन धर्मशाला के मैकलोडगंज में उनसे उनके आवास पर मिले।’’ टीम के सदस्यों में जैक क्रॉउली, टॉम हार्टले, डैन लॉरेंस, ओली पोप, गस एटकिंसन और सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक।
गुरुवार से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 1-3 से पीछे है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने अंतिम टेस्ट की एकादश में तेज गेंदबाज मार्क वुड को ओली रॉबिन्सन की जगह शामिल किया है।England Cricket team player with Dalai Lama ..
— M8N (@ff_m8n87732) March 6, 2024
So beautiful ???? pic.twitter.com/1G3BTqkBdV
What's Your Reaction?






