Ghazipur में अखिलेश का BJP पर वार, बोले- वो थर्रा गए हैं.... हार देखकर लड़खड़ा रही है प्रधानमंत्री मोदी की ज़बान

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने कहा कि गाजीपुर का उत्साह बता रहा है कि INDIA गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अफजाल अंसारी जीत कर जा रहे हैं। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि ना केवल रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं, गाजीपुर के लोगों के उत्साह के समाने दिल्ली से आने वाले थर्रा रहे हैं। गाजीपुर से सपा ने अफजाल अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है। गाजीपुर की सभा के दौरान बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय भी मौजूद रहे।  इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 54 दिनों में 170 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं CM Yogi, 12 राज्यों का भी किया है दौराअखिलेश ने कहा कि ये जो 4 सौ पार कह रहे थे ये 4 सौ हारने जा रहे हैं। आपने देखा होगा जो बहुत बड़ी बड़ी बात कहते थे, इधर उनका जो आत्मविश्वास लड़खड़ाया, उनकी जबान भी लड़खड़ा गई है। उन्होंने कहा कि जिस समय 2022 के चुनाव के पहले मैंने यहीं से रथ यात्रा शुरू की थी, जो सहयोग समर्थन आपसे मिला था मुझे नहीं पता था कि मुझे रात में चलना पड़ेगा, पूरा दिन

Ghazipur में अखिलेश का BJP पर वार, बोले- वो थर्रा गए हैं.... हार देखकर लड़खड़ा रही है प्रधानमंत्री मोदी की ज़बान
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने कहा कि गाजीपुर का उत्साह बता रहा है कि INDIA गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अफजाल अंसारी जीत कर जा रहे हैं। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि ना केवल रिकॉर्ड मतों से जीत रहे हैं, गाजीपुर के लोगों के उत्साह के समाने दिल्ली से आने वाले थर्रा रहे हैं। गाजीपुर से सपा ने अफजाल अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है। गाजीपुर की सभा के दौरान बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय भी मौजूद रहे। 
 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 54 दिनों में 170 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं CM Yogi, 12 राज्यों का भी किया है दौरा


अखिलेश ने कहा कि ये जो 4 सौ पार कह रहे थे ये 4 सौ हारने जा रहे हैं। आपने देखा होगा जो बहुत बड़ी बड़ी बात कहते थे, इधर उनका जो आत्मविश्वास लड़खड़ाया, उनकी जबान भी लड़खड़ा गई है। उन्होंने कहा कि जिस समय 2022 के चुनाव के पहले मैंने यहीं से रथ यात्रा शुरू की थी, जो सहयोग समर्थन आपसे मिला था मुझे नहीं पता था कि मुझे रात में चलना पड़ेगा, पूरा दिन पूरी रात चलकर लखनऊ पहुंचा था। फिर वही खबर मिली थी सरकार ने काले कानून वापस ले लिए थे।

सपा नेता ने कहा कि सोचिए जिन्होंने कहा था किसानों की आय दोगुनी होगी वो नहीं हुई, हम अपने किसान भाईयों को कह के जा रहे हैं INDIA गठबंधन की सरकार बनने पर हम इनका कर्ज माफ करेंगे और एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जितनी भी परीक्षाएं हुई, उन सब के पेपर लीक हो गए। नौजवानों की नौकरी तो छीनी ही छीनी है, नौजवानों का एक तिहाई जीवन बर्बाद करने का काम किया है।
 

इसे भी पढ़ें: Sultanpur LokSabha Seat: पार्टी से नाराज वरूण गांधी ने मॉ मेनका के लिये की नुक्कड़ सभाएं


यादव ने कहा कि वह (भाजपा) गुस्से का सामना नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसाएगी। उन्होंने दोहराया कि ’इंडिया’ गठबंधन सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजना समाप्त हो जायेगी और आयु सीमा बढ़ा दी जाएगी। यादव ने दावा किया, मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज माफ कर दिया है। ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी और उनके लिए एमएसपी लागू करेगी। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0