ED सोचती है कि केजरीवाल को समन मामले में फैसले का इंतजार नहीं कर सकी : आतिशी

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में जारी समन की तामील नहीं करने पर और अदालत से शिकायत करने पर बृहस्पतिवार को केंद्रीय एजेंसी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप खुद अदालत गए हैं तो उसके आदेश का इंतजार करें। ऐसा लगता है कि ईडी का मानना है कि वह अदालत के आदेश का इंतजार नहीं कर सकती और वह अदालत से ऊपर है।’’ इससे पहले दिन में शहर की एक अदालत ने ‘आप’ संयोजक के समन से बचने को लेकर ईडी की ताजा शिकायत पर केजरीवाल को समन जारी किया था और कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए ‘‘पर्याप्त आधार’’ हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अब तक कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए ईडी के आठ समन को ‘अवैध’ बताते हुए नजरअंदाज कर दिया है। अदालत ने केजरीवाल को 16 मार्च को तलब किया है। आतिशी ने कहा कि ईडी, केजरीवाल द्वारा उन्हें जारी किए गए समन पर उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रही और वह अदालत गईं। उन्होंने ईडी

ED सोचती है कि केजरीवाल को समन मामले में फैसले का इंतजार नहीं कर सकी : आतिशी

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में जारी समन की तामील नहीं करने पर और अदालत से शिकायत करने पर बृहस्पतिवार को केंद्रीय एजेंसी को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप खुद अदालत गए हैं तो उसके आदेश का इंतजार करें। ऐसा लगता है कि ईडी का मानना है कि वह अदालत के आदेश का इंतजार नहीं कर सकती और वह अदालत से ऊपर है।’’

इससे पहले दिन में शहर की एक अदालत ने ‘आप’ संयोजक के समन से बचने को लेकर ईडी की ताजा शिकायत पर केजरीवाल को समन जारी किया था और कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए ‘‘पर्याप्त आधार’’ हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अब तक कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए ईडी के आठ समन को ‘अवैध’ बताते हुए नजरअंदाज कर दिया है। अदालत ने केजरीवाल को 16 मार्च को तलब किया है।

आतिशी ने कहा कि ईडी, केजरीवाल द्वारा उन्हें जारी किए गए समन पर उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रही और वह अदालत गईं। उन्होंने ईडी से ‘‘अदालत का सम्मान करने और उसके आदेश का इंतजार करने’’ को कहा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0