आज कल के समय में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी होना ना सिर्फ छात्रों पर हर व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। यूनिवर्सिटी के छात्रों में तरह तरह के स्किल डेवलपमेंट होना काफी अहम है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए पारंपरिक कोर्स के साथ नई तकनीक की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
छात्र अब पारंपरिक कोर्स के साथ आईटी, एआई और ड्रोन तकनीक से संबंधित कोर्स भी सीख सकेंगे। इन कोर्स की खासियत है कि ये स्किल डेवलपमेंट और रोजगारमूलक कोर्स है, जिसे करने से छात्रों के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। बता दें कि ये नए कोर्स करवाने में ट्रिपल आइटी व बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने इंटरेस्ट दिखाया है। अब यूनिवर्सिटी में नए कोर्स को डिजाइन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एआइ और ड्रोन डेवलपमेंट तकनीक पर पढ़ाई करवाई जाएगी। इन कोर्स की खासियत है कि ये छात्रों को परंपरागत कोर्स के साथ ही पढ़ाए जाएंगे ताकि छात्रों का स्किल डेवलपमेंट हो सके।
इन कोर्स को किया गया शामिल
- मास्टर्स इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस- इस कोर्स में छात्र नवीनतम तकनीक और रिसर्च के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे
- मास्टर्स इन डेटा साइंस कोर्स के जरिए छात्रों को डेटा में सुधार करने, विश्लेषण करने के क्षेत्र में रोजगारुन्मुख अवसर मिलेंगे
- साइबर फिजिकल सिस्टम - इसमें छात्र साइबर सुरक्षा और नेटवर्किंग के बारे में जानकारी लेंगे
- मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन - ये प्रोग्राम छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में माहिर बनाता है
बता दें कि भोपाल की यूनिवर्सिटी में शुरु होने वाले इन कोर्स के लिए छात्रों को पढ़ाने के लिए खासतौर से जापान और चीन के शिक्षकों को बुलाया गया है। जापान और चीन के शिक्षक ही छात्रों की क्लास लेंगे और उन्हें इन नई तकनीकों के संबंध में ट्रेन करेंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के साथ भी एमओयू साइन किया है, जिससे वहां के शिक्षक भी छात्रों को स्किल डेवलपमेंट में मदद करेंगे।