Chhattisgarh Naxalites Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम सात माओवादी मारे गए। कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद दो महिला कैडरों सहित सात माओवादियों के शव पाए गए। यह टकराव अस्थिर नारायणपुर-कांकेर सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में हुआ, जहां रिजर्व पुलिस महानिदेशालय (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवानों ने मंगलवार सुबह संदिग्ध माओवादियों के साथ गोलीबारी की। इसे भी पढ़ें: 'सत्ता में आने पर हटा देंगे 50% आरक्षण सीमा', राहुल गांधी बोले- ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का हैएक पुलिस अधिकारी ने एएनआई को बताया, "नारायणपुर-कांकेर सीमा क्षेत्र के अबूझमाड़ में आज सुबह से डीआरजी और एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।" अधिकारी ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं और मुठभेड़ अभी भी जारी है।" यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में 29 माओवादियों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद शुरू हुआ है।#UPDATE | Till now, the bodies of 7 Naxalites including 2 women have been recovered. A huge quantity of weapons

इसे भी पढ़ें: 'सत्ता में आने पर हटा देंगे 50% आरक्षण सीमा', राहुल गांधी बोले- ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है
#UPDATE | Till now, the bodies of 7 Naxalites including 2 women have been recovered. A huge quantity of weapons and ammunition including one AK 47 recovered from the encounter site. Search underway: IG Bastar P Sundarraj
— ANI (@ANI) April 30, 2024
What's Your Reaction?






