CAA पर दिल्ली में शरणार्थियों के विरोध पर बोले Arvind Kejriwal, देश में घुसपैठ की, कानून तोड़ा, अब हुडदंग कर रहे, इन्हें जेल में होना चाहिए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को उनके आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों पर जमकर बरसे। हिंदू और सिख शरणार्थियों ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के कार्यान्वयन के खिलाफ अपने बयानों पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता से माफी की मांग की। इसे भी पढ़ें: Kerala में भ्रष्ट और नाकाबिल सरकार, PM मोदी बोले- पथनमथिट्टा का माहौल बता रहा, कमल खिलने जा रहासीएए पर भारत के विपक्षी गुट के नेताओं के बयानों को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां ले रखी थीं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नारे लगाए। इसे भी पढ़ें: Newsroom | MQ9B Predator Drone | चीन और पाकिस्तान की अब खैर नहीं, भारत को मिलने जा रहा साइलेंट किलर, प्रीडेटर ड्रोन के लिए अमेरिका से आई चिट्ठी | India-US Deal केजरीवाल ने कहा, "इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? सबसे पहले, उन्होंने हमारे देश में अवै

इसे भी पढ़ें: Kerala में भ्रष्ट और नाकाबिल सरकार, PM मोदी बोले- पथनमथिट्टा का माहौल बता रहा, कमल खिलने जा रहा
इसे भी पढ़ें: Newsroom | MQ9B Predator Drone | चीन और पाकिस्तान की अब खैर नहीं, भारत को मिलने जा रहा साइलेंट किलर, प्रीडेटर ड्रोन के लिए अमेरिका से आई चिट्ठी | India-US Deal
इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से घुसपैठ की, हमारे देश का क़ानून तोड़ा। इन्हें जेल में होना चाहिए था। इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल… https://t.co/xjVVrrglt7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2024
What's Your Reaction?






