Bihar: धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर मचे बवाल के बीच लालू यादव का आया पहला बयान, जानें क्या कहा
बिहार में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा जहां पूरी तरीके से धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खड़ी है। भाजपा नेता लगातार धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचन में शामिल हो रहे हैं। दूसरी ओर महागठबंधन के नेता बाबा पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। महागठबंधन के नेता साफ तौर पर कह रहे हैं कि वे प्रचार करने के लिए आए हैं। इसी को लेकर राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का बयान सामने आया है। दरअसल, लालू यादव से कुछ पत्रकारों ने बाबा बागेश्वर को लेकर सवाल पूछे थे। लालू यादव ने जवाब में साफ तौर पर कहा कि कौन है यह बाबा, क्या बे कोई बाबा हैं? इसे भी पढ़ें: Bihar: बागेश्वर बाबा पर फिर बरसे तेज प्रताप यादव, कहा- वे बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैंराजद की ओर से बागेश्वर बाबा के खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है। इन सबके बीच लालू यादव का यह बयान कहीं ना कहीं राजनीतिक बवाल को और भी बढ़ा सकता है। लालू ने साफ तौर पर कहा कि हम तो नहीं जानते हैं। यह भाजपा का प्रचार करने आए हैं। इसके साथ ही लालू ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की हार पर

इसे भी पढ़ें: Bihar: बागेश्वर बाबा पर फिर बरसे तेज प्रताप यादव, कहा- वे बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं
इसे भी पढ़ें: Bihar: क्या अपनी कसम तोड़ देंगे जीतन राम मांझी? आखिर नीतीश कुमार से नाराजगी की वजह क्या है?
#WATCH | "Who is Baba Bageshwar? Is he a Baba?," says former Bihar CM and RJD national president Lalu Prasad Yadav when asked why was Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri not stopped from holding an event in Patna. pic.twitter.com/7dTnSMtSQo
— ANI (@ANI) May 16, 2023
What's Your Reaction?






