सांसे रोक देने वाला क्रिकेट मैच, 1 गेंद, 1 विकेट और 1 रन... जानें आगे क्या हुआ?
इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन और ग्लूसेस्टरशायर के बीच बुधवार को एक ऐतिहासिक मैच खेला गया। इस मैच में का नतीजा बेहद ही रोमांचक तरीके से निकला। दरअसल, इस मैच में आखिरी गेंद पर ग्लेमोर्गन ने ग्लूसेस्टरशायर के विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी का एक हैरतअंगेज कैच लपका और मैच टाई हो गया। लेकिन ये मैच सांसे रोक देने वाला मैच रहा। इसी कैच की वजह से ग्लैमर्गन इतिहास रचने से चूक गई। अगर ग्लैमर्गन टीम ये 593 रन का टारगेट चेज कर लेती तो ये काउंटी चैंपियंशिप के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज हो जाता, लेकिन ऐसा करने में टीम नाकामयाब रही और मैच आखिर में टाई हो गया। ग्लैमर्गन को मिला था 593 रन का टारगेटकाउंटी चैंपियनशिप के इस मैच में ग्लैमर्गन को जीत हासिल करने के लिए चौथी पारी में 593 रन का टारगेट मिला था। लेकिन ग्रैमर्गन की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में महज 1 रन से पीछे रह गई। ग्लैमर्गन की टीम ये रन चेज कर लेती तो वह इतिहास रच देती, लेकिन ग्लैनमर्गन को इतिहास रचने से रोकने के लिए ग्लॉस्टरशर के विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी का अहम हाथ रहा। उन्होंने आखिरी गेंद पर एक कैच लपका। दरअसल, ग्लैमरगन को ये मैच जीतन

WOW
— Vitality County Championship (@CountyChamp) July 3, 2024
One ball left, one run to win and set a new world record.
James Bracey is not wearing a glove on his right hand.
And he takes this catch. pic.twitter.com/4oR4AsjE9H
What's Your Reaction?






