सचिन तेंदुलकर भी Carlos Alcaraz के हुए फैन, बोले- अब से टेनिस पर एक ही राज करेगा...

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन 2024 का खिताब जीतने वाले स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने इस 21 साल के युवा खिलाड़ी को भविष्य का सितारा बताया है। सचिन ने कहा कि अल्काराज अब टेनिस पर राज करने वाले हैं। बता दें  कि, अल्काराज ने विंबलडन 2024 के फाइनल में रविवार रात नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों (6-2, 6-2, 7-6) में हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीता है। अभी तक हुई कुछ ग्रैंडस्लैम में ये सबसे एकतरफा मुकाबला रहा था और नोवाक जोकोविच जैसे प्लेयर को इस तरह मात देकर अल्काराज ने दुनिया को दिखा दिया है कि क्यों उन्हें टेनिस के अगले सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है। इस जीत के साथ अल्काराज एक साल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीतने वाले 6वें पुरुष खिलाड़ी बने हैं। सचिन ने इस युवा खिलाड़ी के लिए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अबसे टेनिस पे एक ही राज करेगा, वो है अल्काराज। विंबलडन 2024 का फाइनल वो भई सीधे सेटों में जीतना और अब आपके सामने वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो ये कोई मजाक की बात नहीं। उस तरह की गति शक्ति प्लेसमेंट और ऊर्ज

सचिन तेंदुलकर भी Carlos Alcaraz के हुए फैन, बोले- अब से टेनिस पर एक ही राज करेगा...

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विंबलडन 2024 का खिताब जीतने वाले स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने इस 21 साल के युवा खिलाड़ी को भविष्य का सितारा बताया है। सचिन ने कहा कि अल्काराज अब टेनिस पर राज करने वाले हैं। बता दें  कि, अल्काराज ने विंबलडन 2024 के फाइनल में रविवार रात नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों (6-2, 6-2, 7-6) में हराकर लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीता है। 

अभी तक हुई कुछ ग्रैंडस्लैम में ये सबसे एकतरफा मुकाबला रहा था और नोवाक जोकोविच जैसे प्लेयर को इस तरह मात देकर अल्काराज ने दुनिया को दिखा दिया है कि क्यों उन्हें टेनिस के अगले सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है। इस जीत के साथ अल्काराज एक साल में फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीतने वाले 6वें पुरुष खिलाड़ी बने हैं। 

सचिन ने इस युवा खिलाड़ी के लिए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अबसे टेनिस पे एक ही राज करेगा, वो है अल्काराज। विंबलडन 2024 का फाइनल वो भई सीधे सेटों में जीतना और अब आपके सामने वर्ल्ड क्लास प्लेयर हो ये कोई मजाक की बात नहीं। उस तरह की गति शक्ति प्लेसमेंट और ऊर्जा के साथ, ऐसा लगता है कि आने वाले सालों में कार्लोस अल्काराज के लिए फायदेमंद होने वाला है। जोकोविच को उनकी शालीनता और जीत और हार में जिस तरह से उन्होंने खुद को पेश किया है, उसके लिए सलाम। मेरे लिए ये सच्चे सपोर्ट्सपर्सन की पहचान है। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0