शिक्षा से अधिक खर्च विवाह पर करते हैं भारतीय: मगनभाई पटेल

विकलांग सहायक केंद्र, वटवा द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन इस साल भी विकलांग परिवार एव विधवा बहनो एव गरीब परिवार के लड़के-लड़कियो के लिए बुखारी पार्टी प्लॉट,वटवा,अहमदाबाद में किया गया जिसमे २० युगलो शादी के बंधन से जुड़े।इस समारोह के अध्यक्ष श्री मगनभाई पटेल जो इस संस्था के पेट्रन चेरमेन है और श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज एव शाम सेवा फाउंडेशन के चेरमेन भी है उनकी वित्तीय सहायता से यह समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे वे मुख्यदाता के रूप में उपस्थित रहे ।इस संस्था के प्रमुख बाबूभाई साबूवाला जो स्वयं विकलांग हैं वे पिछले १४ सालो से श्री मगनभाई पटेल की अध्यक्षता में उनके बड़े दान से इस संस्था में हर साल विकलांगों के लिए विभिन्न सेवा गतिविधियाँ का आयोजन करते है जैसे विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में विकलांगों के लिए गीत-संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम,सरकारी विभिन्न सहायता प्राप्त हो सके इसके लिए सरकारी योजनाओ के विभिन्न फॉर्म भरना,जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों को उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल,व्हील चेयर,ब्लाइंड स्टिक आदि ताकि वे रोजगारोन्मुख बन सके,विकलांग परिवारों के बच्चों को शैक्षिक सहायता जिसमें नोटबु

शिक्षा से अधिक खर्च विवाह पर करते हैं भारतीय: मगनभाई पटेल

विकलांग सहायक केंद्र, वटवा द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन इस साल भी विकलांग परिवार एव विधवा बहनो एव गरीब परिवार के लड़के-लड़कियो के लिए बुखारी पार्टी प्लॉट,वटवा,अहमदाबाद में किया गया जिसमे २० युगलो शादी के बंधन से जुड़े।इस समारोह के अध्यक्ष श्री मगनभाई पटेल जो इस संस्था के पेट्रन चेरमेन है और श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज एव शाम सेवा फाउंडेशन के चेरमेन भी है उनकी वित्तीय सहायता से यह समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे वे मुख्यदाता के रूप में उपस्थित रहे ।

इस संस्था के प्रमुख बाबूभाई साबूवाला जो स्वयं विकलांग हैं वे पिछले १४ सालो से श्री मगनभाई पटेल की अध्यक्षता में उनके बड़े दान से इस संस्था में हर साल विकलांगों के लिए विभिन्न सेवा गतिविधियाँ का आयोजन करते है जैसे विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में विकलांगों के लिए गीत-संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम,सरकारी विभिन्न सहायता प्राप्त हो सके इसके लिए सरकारी योजनाओ के विभिन्न फॉर्म भरना,जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों को उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल,व्हील चेयर,ब्लाइंड स्टिक आदि ताकि वे रोजगारोन्मुख बन सके,विकलांग परिवारों के बच्चों को शैक्षिक सहायता जिसमें नोटबुक से लेकर स्कूल-फीस तक की सहायता,वरिष्ठ नागरिकों के धार्मिक स्थलों की यात्रा का आयोजन, समय-समय पर चिकित्सा शिविर और रमज़ान और दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान राशन किट का वितरण जैसी अनेक सेवाकिय प्रवृतिया इस संस्था द्वारा लगातार कि जाती है। 

 

इस सामूहिक विवाह के अवसर पर श्री मगनभाई पटेलने कहा कि भारत में शिक्षा पर जितना खर्च किया जाता है,उससे कई गुना अधिक खर्च विवाह पर होता है एव विदेशो में डेस्टिनेशन वेडिंग में करीब १ लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च किया जाता है।भारतीय विवाह उद्योग का आकार १० लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। भारत में हर साल लगभग ८० लाख से एक करोड़ शादियाँ होती हैं। यदि इस विवाह लागत में मामूली १० प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी जाए और इस १० प्रतिशत को आम लोगों द्वारा संचालित ऐसे संगठनों पर खर्च किया जाए, तो बहुत बड़े सामाजिक कार्य किए हो सकते हैं। उन्होंने विकलांगो के लिए कहा कि ईश्वरने आपको जो भी शारीरिक स्थिति दी है, उसका सामना आपको खुद करना होगा,अपने बच्चों को पढ़ाएं और खासकर उन्हें हिंदी और गुजराती माध्यम में पढ़ाएं, अंग्रेजी के मोह में न पड़ें। सरकार के सामने कई मुद्दे हैं, आपको कुछ मदद तभी मिलेगी जब आप संगठित होंगे और आपके पास मजबूत प्रतिनिधित्व होगा और वोट बैंक पर दबदबा होगा। इस संस्था के प्रमुख बाबूभाई साबूवाला और स्थानीय कार्यकर्ताओंने मिलकर सभी नवविवाहितों को करीब ६०,००० रुपये तक का करियावर दिया जो बहुत प्रशंसनीय है।मूसलाधार बारिश और जलभराव की स्थिति के बावजूद भी आज यहां लगभग १५०० लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था थी, जिनमें से लगभग १२०० लोगोने भोजन लिया जो सभी गरीबी रेखा के नीचे जीनेवाले लोग थे और शेष भोजन आसपास के गरीब इलाकों में वितरित कर दिया गया जो मानवता की उत्तम मिशाल कहा जा सकता है। आज इस समारोह स्थल से लगभग ७ से ८ किमी के क्षेत्र में कोई सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण यह विवाह समारोह खुले मैदान में करना पड़ा और धूमधाम से संपन्न भी हुआ, जिसके लिए हम सभी प्रकृति के आभारी हैं , इसलिए इस क्षेत्र में एक सामुदायिक भवन होना अति आवश्यक है।

श्री मगनभाई पटेल ने अपने भाषण के अंत में कहा कि इस क्षेत्र में एक I.T.I होना चाहिए जहाँ लड़के और लड़कियाँ प्रशिक्षण ले सकें क्योंकि वटवा क्षेत्र में २०००  से अधिक उद्योग स्थित हैं जहाँ I.T.I प्रशिक्षित तकनीशियनों की बहुत माँग है। मैं यहां के स्थानीय मित्रों को इस काम के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देता हूं और कहता हूं कि आप आइए हम सरकार के सामने उचित उचित प्रस्ताव रखेंगे और मुझे विश्वास है कि सरकार हर संभव प्रयास एव सहयोग प्रदान करेगी।      

यहां यह बताना आवश्यक है कि इतनी भारी बारिश होने के बावजूद भी श्री मगनभाई पटेल इस समारोह में उपस्थित रहे और सभी नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में दस्क्रोई विधानसभा के विधायक श्री बाबूभाई जमनादास पटेल (बी.जे.पी.) और भोजन के दाता मेम्बर ऑफ़ पार्लामेंट श्री बाबूभाई जे.देसाई जो अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण इस समारोह में उपस्थित नहीं हो सकेथे , श्री मगनभाई पटेलने उनकी अन उपस्थिति को लेकर सन्मान वाचक शब्दो में कहा की राजकीय लोग उनके व्यस्त कार्यक्रम की वजह से ऐसे गरीब परिवारों के छोटे कार्यक्रम में नहीं जा पाते, लेकिन हम उनका भी यहाँ सन्मान करते है।

इस समारोह में पारसोली मोटर्स के श्री तल्हाभाई सरेशवाला, श्री राम फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती आशाबेन रबारी, हलाई मेमन जमात के अध्यक्ष श्री अब्दुल कादिरभाई मेमन, गोपी क्लब की संयोजक श्रीमती शिल्पाबेन ठाकर, उद्योगपति श्री सलमानभाई सैयद, समारोह के मास्टर ऑफ़ सेरेमनी श्री इरफानभाई पठान  इन सभी की उपस्थिति से यह सर्वधर्म  सामूहिक विवाह समारोह संपन हुआ। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0