विराट कोहली को दिग्गज वेस हॉल से मिला खास तोहफा, कहा- तुम 80 पर हो, 100 शतक बनाओ- Video
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग महज आम इंसानों तक सीमित नहीं है। कोहली के कई क्रिकेट दिग्गज भी फैन हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 मैचों में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया अमेरिका से कैरेबियाई धरती पर पहुंच गई है। जहां उसे बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को अपना मुकाबला खेलना है। इस दौरान टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं बारबाडोस के पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर और सर की उपाधि से नवाजे जा चुके वेस हॉल (वेस्ले विनफील्ड हॉल) ने विराट कोहली से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोहली पर खूब प्यार लुटाया और उन्हें खास तोहफा भी दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 86 साल के सर वेस हॉल ने वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मैच खेले हैं, और इस दौरान उन्होंने कुल 192 विकेट भी चटकाए हैं। सर वेस हॉल अपने समय के जाने-माने तेज गेदंबाज रहे हैं। बैटिंग में वो एक टेस्ट पचासा भी ठोक चुके हैं। सर वेस हॉल ने विराट कोहली से कहा कि वो उनके स्टैट्स के बारे में भी जानते हैं। सर वेस हॉल ने विराट से कहा कि, मैं तुम्हारे स्टैट्स को फॉलो करता हूं, तो मैं जानत

Sir Wesley Hall presenting his book to Virat Kohli. ????????pic.twitter.com/EfHFjK3QPB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024
What's Your Reaction?






