लम्बी अवधि का लॉकडाउन न हो, यह हमारा प्रयास - शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनता के सहयोग से ही कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। मैंने प्रदेश की जनता से धैर्य और संयम के साथ त्यौहार मनाने की अपील की थी, जनता ने पूरा सहयोग दिया इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रकरणों को देखते हुए हमें तीन स्तरों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। पहला तो संक्रमण की चेन को हम कैसे तोड़े। इसे फैलने से रोकना है। छोटे शहरों में बड़ी संख्या में प्रकरण सामने आ रहे हैं। रतलाम और बैतूल जैसे शहरों में प्रकरणों की संख्या सौ से अधिक हो रही है। यह चिंता का विषय है। हमारी कोशिश है सभी शहरों के अस्पतालों में पर्याप्त सुविधा, ऑक्सीजन और आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसे भी पढ़ें: अराजकता के ज्वालामुखी पर बैठा है मध्य प्रदेश, सीएम और गृहमंत्री छुट्टी पर- भूपेन्द्र गुप्तामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को स्मार्ट पार्क में चांदनी का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी प्रार्थना और प्रयास यही है कि प्रदेश में विकास और समृद्धि का फूल खिले। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण क

इसे भी पढ़ें: अराजकता के ज्वालामुखी पर बैठा है मध्य प्रदेश, सीएम और गृहमंत्री छुट्टी पर- भूपेन्द्र गुप्ता
इसे भी पढ़ें: भिण्ड में सैनिटाइजर पीने से दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में चांदनी का पौधा लगाया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 30, 2021
चांदनी के फूलों के साथ पत्तियों, छालों, जड़ों से अनेक औषधियां तैयार होती हैं, जो आंखों, दांतों व पेट दर्द से मुक्ति के अलावा अनेक रोगों में लाभकारी होती हैं।
पौधे रोपिये, समर्थ व खुशहाल भविष्य का निर्माण होगा। #OnePlantADay pic.twitter.com/5IjhX0tZVA
What's Your Reaction?






