रोहित शर्मा से मिलने पहुंची उनकी मां, डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट छोड़ बेटे को दुलार करने पहुंची- Video
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मां ने वानखेड़े स्टेडियम में महीनों बाद जैसे ही अपने बेटे को देखा तो वह अपना प्यार दिखाने से नहीं रुक सकीं। रोहित की मां पूर्णिमा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि अपने बेटे रोहित को दुलारती नजर आ रही हैं। रोहित शर्मा की मां ने खुलासा किया कि वह उनसे मिलने के लिए डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट छोड़कर यहां आई थी। रोहित शर्मा की मां ने बताया कि वह वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले परिवार से मिलने गए थे और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बारे में बात की थी। रोहित शर्मा की मां पूर्णित शर्मा ने द इंडियन एक्स्प्रेस से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये दिन देखूंगी। वर्ल्ड कप में जाने से पहले, वह हमसे मिलने आए थे और कहा था कि वह इसके बाद टी20 छोड़ना चाहते हैं। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जीतने की कोशिश करो। मैं आज अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और आज डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट था, लेकिन मैं फिर भी आई क्योंकि मैं ये दिन देखना चाहती थी। भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए मुंबई म

Goosebumps the mother's love.????❤️
— Sanjana Ganesan ???????? (@iSanjanaGanesan) July 4, 2024
Such a cute moment between Captain Rohit Sharma and his mother. #VictoryParade #Mumbai pic.twitter.com/6kmVnl0om2
What's Your Reaction?






