भीषण गर्मी से बीकानेर में 47 डिग्री पार पहुंता पारा, बीएसएफ के जवान ने तपती रेत पर सेंका पापड़, देखें वायरल वीडियो
देश के हर कोने-कोने में गर्मी का सितम जारी है। कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री के पार पहुंचा है। इस भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में राजस्थान में एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।बीकानेर में पारा 47 डिग्री तर पहुंचाराजस्थान के बीकानेर में किस तरह की गर्मी पड़ रही है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बीएसएफ के जवानों ने रेत पर पापड़ सेंके हैं। फोटो में देख जा सकता है कि हमारे जीवन किस तरह विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे हैं। वहीं, दूसरी ओर लोग इस गर्मी से निजात पाने के लिए एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं तो वहीं हमारे देश की सीमाओं में तैनात हमारे जवान इस आग उगलने वाली गर्मी में दिन-रात चौकस है, ताकि हम सुरक्षित रहे।देखें वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि बीकानेर के खाजूवाला से लगती पाक सीमा का बताया जा रहा है। बता दें कि राज्य का सबसे गर्म शहर बीकानेर है। भीषण गर्मी में भी देश की रक्षा के लिए जवान रेतीवे रेगिस्तान में डटे हैं। इसी दौरान जवानों ने तापती रे

Very emotional! ????????
— Ayesha (@Ayesha86627087) May 22, 2024
Temperatures in Bikaner crossed 47 degrees, a #BSF Heros baked papad on hot sand.
Even in this #heatwave, soldiers are performing their duty on the border... watch the #Viralvideo #summersafety #AnanyaPanday #banknifty #KKRvsSRH #KhatronKeKhiladi14 pic.twitter.com/E6KDe74asO
What's Your Reaction?






