बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत
बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में बुधवार शाम बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहगीरों के मुताबिक मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से में फंस कर 100 मीटर तक घिसटती रही। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिसिया के रविदास नगर मोहल्ला निवासी सुहेल (21) मोटरसाइकिल से अपनी फुफेरी बहन नसरुजहां (40) और भांजी नसीमुन (16) को मटेरा क्षेत्र स्थित उनके घर छोड़ने जा रहा था। उन्होंने बताया कि बहराइच-नानपारा राजमि पर रिसिया मोड़ के पास बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे नसरुजहां एवं उसकी बेटी नसीमुन छिटककर दूर जा गिरे। सूत्रों के मुताबिक सुहेल और उसकी मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से में फंस गयी। सूत्रों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि लोगों ने बस को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक रुकने के बजाय बस को तेज दौड़ाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में फंसा सुहेल करीब 100 मीटर सड़क पर घिसटता रहा, इसी दौरान बस का टायर सुहेल के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों

बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में बुधवार शाम बहराइच-नानपारा राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
राहगीरों के मुताबिक मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से में फंस कर 100 मीटर तक घिसटती रही। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिसिया के रविदास नगर मोहल्ला निवासी सुहेल (21) मोटरसाइकिल से अपनी फुफेरी बहन नसरुजहां (40) और भांजी नसीमुन (16) को मटेरा क्षेत्र स्थित उनके घर छोड़ने जा रहा था।
उन्होंने बताया कि बहराइच-नानपारा राजमि पर रिसिया मोड़ के पास बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे नसरुजहां एवं उसकी बेटी नसीमुन छिटककर दूर जा गिरे।
सूत्रों के मुताबिक सुहेल और उसकी मोटरसाइकिल बस के अगले हिस्से में फंस गयी। सूत्रों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि लोगों ने बस को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक रुकने के बजाय बस को तेज दौड़ाने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में फंसा सुहेल करीब 100 मीटर सड़क पर घिसटता रहा, इसी दौरान बस का टायर सुहेल के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से चोटिल नसरुजहां एवं उसकी बेटी नसीमुन को आसपास के लोगों एवं पुलिस कर्मियों ने एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया।सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने दोनों को बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
राहगीरों के अनुसार बस चालक ने बस को नहीं रोका तो आक्रोशित राहगीरों ने बस पर पथराव किया। इस बीच फैली अफरातफरी के दौरान चालक बस को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने इसे बहुत दुखद घटना बताते हुए कहा कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






