फरीदाबाद : शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना के दौरान इस्तेमाल की गयी गाडी व मोबाईल फोन को भी बरामद कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 सितंबर को थाना कोतवाली में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में वह मुजेसर की एक कम्पनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करती थी, जहां पर अमन नाम के व्यक्ति से उसकी जान-पहचान हो गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक, अमन ने शुरू में खुद को कुंवारा बताया और उससे शादी करने की बात कही। पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि आरोपी महिला को अपनी गाडी में बैठाकर एनआईटी एरिया में एकांत स्थान पर ले गया और गाड़ी में ही महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला के फोटो खींच लिये और उसे ब्लैक मेल करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने बाद में महिला से कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद दुष्कर्म की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मात्र आठ घंटे में आरोपी अमन

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने घटना के दौरान इस्तेमाल की गयी गाडी व मोबाईल फोन को भी बरामद कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 सितंबर को थाना कोतवाली में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में वह मुजेसर की एक कम्पनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करती थी, जहां पर अमन नाम के व्यक्ति से उसकी जान-पहचान हो गई।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, अमन ने शुरू में खुद को कुंवारा बताया और उससे शादी करने की बात कही। पुलिस ने पीड़िता के हवाले से बताया कि आरोपी महिला को अपनी गाडी में बैठाकर एनआईटी एरिया में एकांत स्थान पर ले गया और गाड़ी में ही महिला से दुष्कर्म किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला के फोटो खींच लिये और उसे ब्लैक मेल करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने बाद में महिला से कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद दुष्कर्म की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मात्र आठ घंटे में आरोपी अमन को एनआईटी तीन नम्बर से गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?






