'देश को आजादी के बाद पहली बार मिली मजबूत सरकार', Amit Shah ने मोदी सरकार के 100 दिनों के कामकाज का लेखाजोखा किया पेश
2014 में पहली बार पूर्ण बहुमत और मोदी लहर के साथ भाजपा सरकार सत्ता में आयी, तब से लेकर आज तक यह मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल चल रहा हैं। मोदी सराकर ने पिछले 10 सालों में कई बड़े मुद्दों को सुलझाया है और उस पर काम किया है। तीसरे कार्यकाल में गठबंधन सरकार बनीं हैं। ऐसे में एनडीए सरकार ने अपने 100 दिनों को पूरा कर लिया है। भाजपा ने विभिन्न मंत्रालयों के साथ-साथ विभागों ने 17 सितंबर को एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विस्तृत योजना तैयार की है। आज पीएम मोदी का जन्मदिन भी है और ऐसे में भाजपा ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर अपनी एक रिपोर्टकार्ड शेयर की है। पार्टी ने ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू किया जो 2 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसे भी पढ़ें: PM Narendra Modi Birthday: संघर्षों और संकल्पों से भरा रहा पीएम मोदी का जीवन, आज मना रहे 74वां जन्मदिनपीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा की शुरूआतमीडिया से बात करते हुए शाह ने कहा, देश की कई संस्थाओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन को 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मनाने का फैसला किया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हमारे पार्टी कार

इसे भी पढ़ें: PM Narendra Modi Birthday: संघर्षों और संकल्पों से भरा रहा पीएम मोदी का जीवन, आज मना रहे 74वां जन्मदिन
इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Resign| नए सीएम के चुने जाने से पहले सौरभ भारद्वाज ने कहा, कुर्सी केजरीवाल की ही रहेगी...
#WATCH | Delhi: On the first 100 days of the third term of PM Modi government, Union Home Minister Amit Shah says, "... I can say with pride that India has become a centre of production in the world... Many countries of the world want to understand our Digital India campaign and… pic.twitter.com/mAQ9j62ASz
— ANI (@ANI) September 17, 2024
What's Your Reaction?






