टीम इंडिया का बॉलिंग कोच नियुक्त किए जाने पर इमोशनल हो गए थे मोर्ने मोर्केल, जानें क्या कहा?
टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जहां पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। ये मोर्केल की बतौर भारतीय कोच पहली सीरीज है। मोर्केल ने उस पल का खुलासा किया जब उन्हें टीम इंडिया का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया। मोर्केल को जब कोच बनने की सूचना मिली तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ और वो कुछ मिनट तक अकेले बैठे रहे थे। दरअसल, मोर्कल ने कोच की जॉब कंफर्म होने की बाद सबसे अपने पिता को बताई। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा कि, बीसीसीआई से फोन पर बातचीत खत्म होने के बाद मैं पांच मिनट तक अपने कमरे में बैठा रहा। मैंने अपनी पत्नी नहीं बल्कि पहले अपने पिता से बात की जबकि कहा जाता है कि पहले पत्नी को बताना चाहिए। इसलिए ये मेरे लिए खास पल था। मैंने उस पल का आनंद लिया और फिर अपने परिवार को बताया। मार्केल को भारतीय खाना पसंद है। उन्होंने अपनी पसंदीदा इंडियन डिश के बारे में बताया है। बॉलिंग कोच ने आगे कहा कि, सुबह के नाश्ते में मुझे पूड़ी खान अच्छा लगता है। मुझे डोसा और म

टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जहां पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। ये मोर्केल की बतौर भारतीय कोच पहली सीरीज है। मोर्केल ने उस पल का खुलासा किया जब उन्हें टीम इंडिया का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया। मोर्केल को जब कोच बनने की सूचना मिली तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ और वो कुछ मिनट तक अकेले बैठे रहे थे।
दरअसल, मोर्कल ने कोच की जॉब कंफर्म होने की बाद सबसे अपने पिता को बताई। उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा कि, बीसीसीआई से फोन पर बातचीत खत्म होने के बाद मैं पांच मिनट तक अपने कमरे में बैठा रहा। मैंने अपनी पत्नी नहीं बल्कि पहले अपने पिता से बात की जबकि कहा जाता है कि पहले पत्नी को बताना चाहिए। इसलिए ये मेरे लिए खास पल था। मैंने उस पल का आनंद लिया और फिर अपने परिवार को बताया। मार्केल को भारतीय खाना पसंद है। उन्होंने अपनी पसंदीदा इंडियन डिश के बारे में बताया है।
बॉलिंग कोच ने आगे कहा कि, सुबह के नाश्ते में मुझे पूड़ी खान अच्छा लगता है। मुझे डोसा और मलाई चिकन भी पंसद है लेकिन एक कोच होने के नाते मुझे खिलाड़ियों को दिखाना होगा कि मैं पोषण से भरपूर खान खाता हूं। तभी खिलाड़ी आपका अनुसरण करेंगे। मोर्कल 2006 से 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। मोर्कल 2006 से 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल 544 विकेट चटकाए। अगले महीने 40 साल के होने जा रहे मोर्कल का कहना है कि भारतीय क्रिकेट की व्यवस्था अपने आप संचालित होती है और उनका लक्ष्य छोटे-छोटे तरीकों से इसे बेहतर बनाना होगा।
⏪ Feeling after being named Bowling Coach
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
???? Goals for an exciting home season
???? Savouring Indian Food ????
???????????????????????????????????????????? #???????????????????????????????????? ???????????????????????????? ???????????????????? - ???????????????????? ???????????????????????? ???? - By @RajalArora
WATCH ???????? #INDvBAN | @mornemorkel65 | @IDFCFIRSTBank
What's Your Reaction?






