जब रितेश देशमुख ने Genelia से कर लिया था रिश्ता खत्म, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को अपनी मैरिड लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं। इन दोनों कपल का प्यार एकदम क्यूटनेस भरा हुआ है। बॉलीवुड की इस जोड़े को इनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा श्रेया गोधावत के यूट्यूब चैनल पर काफी खुलासा किया है। जेनेलिया ने बताया कि, कैसे रितेश ने उनके साथ मजाक किया था। जानें क्या प्रैंक रितेश ने जेनेलिया के साथ किया था।जब रितेश-जेनेलिया एकदूसरे को डेट कर रहे थेजेनेलिया डिसूजा श्रेया गोधावत के यूट्यूब चैनल पर काफी खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि, 'जब हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे, वो अप्रैल फूल का दिन था'। रितेश ने मुझे मैसेज किया, जिसमें लिखा था- 'हमारा रिश्ता अब खत्म'।मैसेज भेजने के बाद सो गए थे रितेशजेनेलिया ने आगे बताया कि, रितेश मुझे मैसेज भेजने के बाद सोने चले गए थे। वो बहुत देर से सोता था और मैं जल्दी सो जाती थी। रितेश ने जेनेलिया को रात के करीब 1 बजे ये मैसेज भेजा और सो गया। 'जब मैनें यह मैसेज रात को ढाई बजे पढ़ा और मैं डिप्रेशन जैसी स्थिति में चली गई।' एक्ट्रेस ने आगे ब

जब रितेश देशमुख ने Genelia से कर लिया था रिश्ता खत्म, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को अपनी मैरिड लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं। इन दोनों कपल का प्यार एकदम क्यूटनेस भरा हुआ है। बॉलीवुड की इस जोड़े को इनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा श्रेया गोधावत के यूट्यूब चैनल पर काफी खुलासा किया है। जेनेलिया ने बताया कि, कैसे रितेश ने उनके साथ मजाक किया था। जानें क्या प्रैंक रितेश ने जेनेलिया के साथ किया था।
जब रितेश-जेनेलिया एकदूसरे को डेट कर रहे थे

जेनेलिया डिसूजा श्रेया गोधावत के यूट्यूब चैनल पर काफी खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि, 'जब हम एक दूसरे को डेट कर रहे थे, वो अप्रैल फूल का दिन था'। रितेश ने मुझे मैसेज किया, जिसमें लिखा था- 'हमारा रिश्ता अब खत्म'।

मैसेज भेजने के बाद सो गए थे रितेश

जेनेलिया ने आगे बताया कि, रितेश मुझे मैसेज भेजने के बाद सोने चले गए थे। वो बहुत देर से सोता था और मैं जल्दी सो जाती थी। रितेश ने जेनेलिया को रात के करीब 1 बजे ये मैसेज भेजा और सो गया। 'जब मैनें यह मैसेज रात को ढाई बजे पढ़ा और मैं डिप्रेशन जैसी स्थिति में चली गई।' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'मैं सुबह 9 बजे तक गम में थी। वो जागा, पर उसे याद नहीं था कि उसने ऐसा किया है।' इसके बाद रितेश ने मुझे फोन किया, पर मैंने कहा कि मुझे कोई बात नहीं करनी है।'

रितेश ने बताया सच

जब जेनेलिया ने रितेश देशमुख को उनका मैसेज याद दिलाया, तो उन्होंने बताया कि अप्रैल फूल डे था, इसलिए वो मजाक कर रहे थे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0