चंद्रावल जल शोधन संयंत्र का Atishi ने किया दौरा, पम्प हाउस की मरम्मत करने का दिया निर्देश
नयी दिल्ली। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को अधिकारियों को चंद्रावल जल शोधन संयंत्र में स्थित पम्प हाउस की मरम्मत करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी समस्याएं फिर न हो। चंद्रावल जल संयंत्र भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया था। आतिशी ने चंद्रावल जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अप्रत्याशित बारिश के कारण चंद्रावल जल शोधन संयंत्र के पम्प हाउस में पानी घुस जाने से मोटर को नुकसान पहुंचा।आतिशी ने कहा, ‘‘इस कारण मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में जल आपूर्ति बाधित हुई। जल बोर्ड ने इस समस्या को दूर करने के लिए तेज़ी से काम किया है और संयंत्र लगभग 80 फीसदी ठीक हो चुका है। जल आपूर्ति जल्द ही सामान्य हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज संयंत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आदेश दिए कि जल्द से जल्द पम्प हाउस की मरम्मत की जाए और संयुक्त निरीक्षण के साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में यह समस्या किसी भी संयंत्र में न हो।’’ अप्रत्याशित बारिश के कारण, चन्द्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग हाउस में पानी भरने से मोटरों को नुक़सान पहुँचा। इस कार

अप्रत्याशित बारिश के कारण, चन्द्रावल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पंपिंग हाउस में पानी भरने से मोटरों को नुक़सान पहुँचा।
— Atishi (@AtishiAAP) June 30, 2024
इस कारण सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में सप्लाई बाधित हुई। जलबोर्ड ने इस समस्या को दूर करने के लिए तेज़ी से काम किया है और प्लांट लगभग 80% ठीक हो चुका है, और… pic.twitter.com/HVCKLUQGXM
इसे भी पढ़ें: Indian Army Chief । चीन-पाकिस्तान के साथ भारत के संघर्ष के बीच जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाली भारतीय सेना की कमान
What's Your Reaction?






