उप्र : मोटरसाइकिल को ट्रक के टक्कर मारने से पिता-पुत्री की मौत, दो अन्य घायल

उतर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता—पुत्री की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बुधवार को बताया कि उतराखण्ड के ज्वालापुर का निवासी विकास (35), अपनी पत्नी अक्षिमा (32) और बेटियों जाह्नवी (पांच) और रूही (तीन) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदारे के यहां सहारनपुर आया था। मंगलवार देर शाम वे सभी ज्वालापुर लौट रहे थे तभी गागलहेड़ी—भगवानपुर मार्ग पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार चारों लोग उछलकर दूर जा गिरे और सिर में चोट लगने से विकास ओर जाह्नवी की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल अक्षिमा और रूही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

उप्र : मोटरसाइकिल को ट्रक के टक्कर मारने से पिता-पुत्री की मौत, दो अन्य घायल

उतर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता—पुत्री की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बुधवार को बताया कि उतराखण्ड के ज्वालापुर का निवासी विकास (35), अपनी पत्नी अक्षिमा (32) और बेटियों जाह्नवी (पांच) और रूही (तीन) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदारे के यहां सहारनपुर आया था।

मंगलवार देर शाम वे सभी ज्वालापुर लौट रहे थे तभी गागलहेड़ी—भगवानपुर मार्ग पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार चारों लोग उछलकर दूर जा गिरे और सिर में चोट लगने से विकास ओर जाह्नवी की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल अक्षिमा और रूही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0