अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा भक्तों ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन, टूटने वाला है पिछले साल का रिकॉर्ड

दक्षिण कश्मीर के अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी है। हम आपको बता दें कि प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष लगभग 4.59 लाख तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे इसलिए लगता है कि इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या का पिछला रिकॉर्ड टूट जायेगा।हम आपको यह भी बता दें कि अधिकारियों के अनुसार इस साल की यात्रा में अब तक दो मौतें हुई हैं जिसमें हरियाणा का एक सेवादार और दूसरा झारखंड का तीर्थयात्री है। दोनों की मौत जून में बालटाल मार्ग पर दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। अमरनाथ की 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी। इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra के लिए जम्मू से 1,600 से अधिक तीर्थयात्री रवानावैसे, इस दुर्गम पवित्र स्थल पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा है। नाचते गाते और भोले की भक्ति में ओजस्वी नारे लगाते भक्तों का सैलाब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपने गंतव्य के लिए रोजाना रवाना हो रहा है।

अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा भक्तों ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन, टूटने वाला है पिछले साल का रिकॉर्ड
दक्षिण कश्मीर के अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के आने का दौर जारी है। हम आपको बता दें कि प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा भक्त दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष लगभग 4.59 लाख तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे इसलिए लगता है कि इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या का पिछला रिकॉर्ड टूट जायेगा।

हम आपको यह भी बता दें कि अधिकारियों के अनुसार इस साल की यात्रा में अब तक दो मौतें हुई हैं जिसमें हरियाणा का एक सेवादार और दूसरा झारखंड का तीर्थयात्री है। दोनों की मौत जून में बालटाल मार्ग पर दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। अमरनाथ की 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी। 

इसे भी पढ़ें: Amarnath Yatra के लिए जम्मू से 1,600 से अधिक तीर्थयात्री रवाना

वैसे, इस दुर्गम पवित्र स्थल पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा है। नाचते गाते और भोले की भक्ति में ओजस्वी नारे लगाते भक्तों का सैलाब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अपने गंतव्य के लिए रोजाना रवाना हो रहा है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0