अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में Shubman Gill को कप्तानी? Jio Cinema के कारण अटकलें तेज
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कुछ ही दिनों में भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना है। लेकिन उससे पहले ही टीम की कप्तानी को लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं। दरअसल, जियो सिनेमा का एक प्रोमो काफी चर्चाओं में है। जिसमें शुभमन गिल को भारतीय कप्तान के रूप में दिखाया जा रहा है। बता दें कि, भारतीय टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रहा है। लेकिन इसके बाद टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले शेष गिने चुने टी20 का हिस्सा ही ये सीरीज है। ऐसे में इस सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गई है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट की कप्तानी के दावेदार कई बने हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की कमान संभाली थी। हालांकि, हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा भी टी20 क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। लेकिन सीरीज पहले जारी किया गया जियो सिनेमा का प्रोमो गिल की तरफ इशारा कर रहा है। इंडिया v अफगानिस्तान टी-20 सीरीज.• पहला मैच - 11 जनवरी.• दूसरा मै

गौरतलब है कि, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टी20 के कप्तान थे। लेकिन अक्टूबर में वर्ल्ड कप के दौरान वो चोटिल हो गए। जिसके बाद उनकी जिम्मेदारी सूर्या के हाथ में आई। फिलहाल, पंड्या अभी भी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सीधे अब आईपीएल 2024 में ही खेलते नजर आएंगे।इंडिया v अफगानिस्तान टी-20 सीरीज.
— रोहित पंत (@RP17cricket) December 30, 2023
• पहला मैच - 11 जनवरी.
• दूसरा मैच - 14 जनवरी.
• तीसरा मैच - 17 जनवरी.
- JioCinema ने जारी किया पोस्टर....!!!#ShubmanGill | #INDvsAFG. pic.twitter.com/tSaH1z3bGD
What's Your Reaction?






