अगला सीएम कौन? Haryana के एग्जिट पोल में Congress की जीत की भविष्यवाणी, गदगद हुए Bhupinder Singh Hooda
हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी हो चुकी है। ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को 50 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस 50 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर हरियाणा में अगली सरकार बनाएगी। ऐसा होते ही राज्य में भाजपा का 10 साल का शासन खत्म हो जाएगा। एग्जिट पोल सामने आने के बाद अब हरियाणा के अगले सीएम को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एग्जिट पोल पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि सीएम पर फैसला पार्टी हाईकमान करेगा।नतीजो से पहले हुड्डा का मतदाताओं को धन्यवादहरियाणा के एग्जिट पोल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'मैं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरियाणा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।' उन्होंने आगे कहा कि वह पहले से ही कह रहे हैं कि इस बार राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। हुड्डा ने कहा, 'एग्जिट पोल कल आए लेकिन मैं यह लंबे समय से कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से सत्ता में लाने का मन बना लिया है। 2005 से 2014 तक कांग्रेस सत्ता में

#WATCH रोहतक: कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा, "मैं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरियाणा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। एग्जिट पोल कल आए लेकिन मैं यह बात काफी समय से कह रहा हूं कि लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत के साथ सत्ता में… pic.twitter.com/ykULLH4KGZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2024
इसे भी पढ़ें: Amethi Murder Case । आरोपी को रायबरेली जेल में किया गया स्थानांतरित
#WATCH | Congress leader & former CM Bhupinder Hooda says, "I have been saying this since we started campaigning that there is a wave in favour of Congress. Congress will form a government with a thumping majority...The main factor was our achievements from 2005-2014 and the… pic.twitter.com/y6usGgOtVg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
What's Your Reaction?






