Uttar Pradesh: इलाज के दौरान ‘डी टू गैंग’ के सरगना अतीक पहलवान की मौत

उत्तर प्रदेश के कुख्यात गिरोह ‘डी टू गैंग’ के सरगना एवं दो लाख रुपये के इनामी बदमाश अतीक पहलवान की आगरा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। केंद्रीय कारागर के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कारागार प्रभारी दीपांकर भारती ने बताया कि शुक्रवार को तबीयत बिगडऩे पर पहलवान को डॉ. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कानपुर के अनवरगंज के कुली बाजार के निवासी पहलवान को 2007 में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था और वह तब से आगरा के केंद्रीय कारागार में बंद था। अतीक पहलवान ने अपने भाई रफीक, शफीक, बिल्लू, बाले और अफजाल के साथ ‘डी टू गैंग’ बनाया था। अंतरराज्यीय गैंग ने वर्ष 1985 से 2005 के बीच हत्या की कई वारदात को अंजाम दिया था।

Uttar Pradesh: इलाज के दौरान ‘डी टू गैंग’ के सरगना अतीक पहलवान की मौत

उत्तर प्रदेश के कुख्यात गिरोह ‘डी टू गैंग’ के सरगना एवं दो लाख रुपये के इनामी बदमाश अतीक पहलवान की आगरा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। केंद्रीय कारागर के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कारागार प्रभारी दीपांकर भारती ने बताया कि शुक्रवार को तबीयत बिगडऩे पर पहलवान को डॉ. सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कानपुर के अनवरगंज के कुली बाजार के निवासी पहलवान को 2007 में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था और वह तब से आगरा के केंद्रीय कारागार में बंद था।

अतीक पहलवान ने अपने भाई रफीक, शफीक, बिल्लू, बाले और अफजाल के साथ ‘डी टू गैंग’ बनाया था। अंतरराज्यीय गैंग ने वर्ष 1985 से 2005 के बीच हत्या की कई वारदात को अंजाम दिया था।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0