UP: नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपी चिकित्सक और उसका बेटा फरार
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक केप्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज के यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्षयवट अस्पताल में दबिश दी।हालांकि, मौके से आरोपी चिकित्सक आर पी पांडेय और उसका बेटा ऋषभ पांडेय फरार मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने फोन पर पीटीआई- को इस दबिश की पुष्टि करते हुए बताया कि नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में चिकित्सक आर पी पांडेय और उसका बेटा ऋषभ पांडेय आरोपी हैं और मुजफ्फरपुर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि आरोप है कि आर पी पांडेय ने नीट की परीक्षा में अपने बेटे की जगह सॉल्वर को बैठाया था। यदि आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते तो इनके खिलाफ संपत्ति की कुर्की समेत कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की पुलिस ने अक्षयवट अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की और आरोपी चिकित्सक और उसका बेटा अस्पताल में नहीं था, इसलिए पुलिस खाली हाथ लौट गई।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक केप्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज के यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्षयवट अस्पताल में दबिश दी।
हालांकि, मौके से आरोपी चिकित्सक आर पी पांडेय और उसका बेटा ऋषभ पांडेय फरार मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने फोन पर पीटीआई- को इस दबिश की पुष्टि करते हुए बताया कि नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में चिकित्सक आर पी पांडेय और उसका बेटा ऋषभ पांडेय आरोपी हैं और मुजफ्फरपुर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि आर पी पांडेय ने नीट की परीक्षा में अपने बेटे की जगह सॉल्वर को बैठाया था। यदि आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करते तो इनके खिलाफ संपत्ति की कुर्की समेत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की पुलिस ने अक्षयवट अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की और आरोपी चिकित्सक और उसका बेटा अस्पताल में नहीं था, इसलिए पुलिस खाली हाथ लौट गई।
What's Your Reaction?






