T20 World Cup: न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से हुई बाहर, 1987 के बाद पहली बार शर्मनाक स्थिति में कीवी टीम

टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है। लंबे अरसे बाद कीवी टीम का ये हाल हुआ है। इससे पहले साल 1987 में न्यूजीलैंड की टीम को जल्दी बाहर होना पड़ा था। तब से अब तक ये पहली बार हुआ है जब न्यूजीलैंड की टीम किसी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप सी में और पांच टीमों में सबसे फिसड्डी साबित हुई है। कीवी टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिए। वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शनवहीं पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो, न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वर्ल्डकप में टीम का प्रदर्शन में निरंतरता रही थी। वह पिछले तीन वनडे वर्ल्ड कप और तीन टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। लेकिन इस साल न्यूजीलैंड की किस्मत पहले ही मैच से खराब रही। अफगानिस्तान के  खिलाफ पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नहीं चल पाए। उसकी पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई जिससे उसे 84 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे उसका नेट रन रेट भी गड़बड़ा गया। एक से बढ़कर एक शानदार फील्डर्स से भरी न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में कैचेज

T20 World Cup: न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से हुई बाहर, 1987 के बाद पहली बार शर्मनाक स्थिति में कीवी टीम
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है। लंबे अरसे बाद कीवी टीम का ये हाल हुआ है। इससे पहले साल 1987 में न्यूजीलैंड की टीम को जल्दी बाहर होना पड़ा था। तब से अब तक ये पहली बार हुआ है जब न्यूजीलैंड की टीम किसी वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप सी में और पांच टीमों में सबसे फिसड्डी साबित हुई है। कीवी टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिए। 

वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन
वहीं पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो, न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वर्ल्डकप में टीम का प्रदर्शन में निरंतरता रही थी। वह पिछले तीन वनडे वर्ल्ड कप और तीन टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। लेकिन इस साल न्यूजीलैंड की किस्मत पहले ही मैच से खराब रही। अफगानिस्तान के  खिलाफ पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नहीं चल पाए। उसकी पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई जिससे उसे 84 रन से हार का सामना करना पड़ा। इससे उसका नेट रन रेट भी गड़बड़ा गया। एक से बढ़कर एक शानदार फील्डर्स से भरी न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में कैचेज भी खूब टपकाए। 

पहले मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज से था। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए कीवी टीम को ये मैच जीतना जरूरी था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तेज गेदंबाजों का जल्दी इस्तेमाल करने का केन विलियमसन का दांव उनकी टीम के लिए उलटा पड़ गया।
 
मैच के 18 वें ओवर तक ट्रेंट बोल्ट (चार ओवर में 16 रन पर तीन विकेट) और लॉकी फर्ग्यूसन (चार ओवर में 27 रन पर दो विकेट) के ओवर खत्म कर दिए और विलियमसन को आखिरी दो ओवरों के लिए मध्यम तेज गेंदबाज डेरिल मिचेल और बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर पर निर्भर रहना पड़ा। वेस्टइंडीड के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने इसका फायदा उठाते हुए 39 गेंदों में 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आखिरी दो ओवर में चार छक्कों सहति 37 रन बनाए। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0