T20 World Cup के लिए ICC ने की अंपायर और मैच रेफरी के नामों की घोषणा- देखें लिस्ट
आईसीसी ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी के नाम की घोषण की है। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें भाग लेंगी, जो नौ स्थानों पर 28 दिनों में कुल 55 मैच खेलेंगी। जिससे अब ये अब तक का सबसे बड़ा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप बन जाएगा।आईसीसी की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जारी की गई मैट ऑफिशियल की लिस्ट में साल 2022 में खेले गए पिछले इवेंट के फाइनल मुकाबले में अंपायर्स की भूमिका निभाने वाले कुमार धर्मसेना, क्रिस गेफेनी और पॉल रिफिल को इस बार भी जगह मिली है। वहीं मैच रेफरी की लिस्ट में सबसे अनुभवी रंजन मदुगले भी शामिल है जिनको सभी फॉर्मेट में इस भूमिका में अब तक देखा गया है। इस लिस्ट में जैफ क्रो का भी नाम शामिल है, जिनको अब तक सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में रेफरी की भूमिका निभाने का अनुभव हासिल है। वहीं क्रो ने 175 टी20 मैचों में इस जिम्मेदारी को निभाया है। मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट में भारत से 2 अंपायर्स को चुना गया है, जिसमें जयारमन मदनागोपाल और नितिन मेनन का नाम शामिल है। वहीं मैच रेफरी की लिस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ का न

Four senior men’s event debutants off to the #T20WorldCup 2024.
— ICC (@ICC) May 3, 2024
The 26 match officials announced for the first round of the upcoming tournament ⬇https://t.co/Ni0y0ESsTA
What's Your Reaction?






